निकाय चुनाव में उतरी आम आदमी पार्टी ने सिंगरौली से 9352 मतों से जीत दर्ज कर एमपी में एंट्री की है

निकाय चुनाव में उतरी आम आदमी पार्टी ने सिंगरौली से 9352 मतों से जीत दर्ज कर एमपी में एंट्री की है
निकाय चुनाव में उतरी आम आदमी पार्टी ने सिंगरौली से 9352 मतों से जीत दर्ज कर एमपी में एंट्री की है

जगदलपुर / सिंगरौली। मामले में छत्तीसगढ़ राज्य पर्वेक्षक श्री नरेंद्र भवानी ने हाल ही में हुवे मध्य प्रदेश में नगरीय निकाय चुनाव पे आये नतीजे पर प्रेस विज्ञपति जारी कर कहा की ! देश में बदलाव की लहर का असर शुरू हो चूका है ! और यह लहर धीरे धीरे छत्तीसगढ़ तक भी पहुँच ही गई है ! वही मध्यप्रदेश नगरीय निकाय चुनाव के रिजल्ट आते ही यह समझ आता है की अब आम जनता को उनका अधिकार दिलाने हेतु देश में जनता की पहली पसंद आम आदमी पार्टी बनते जा रही है !

आम आदमी पार्टी नगरीय निकाय की इस चुनाव में पहली बार दस्तक दिए और सिंगरौली से पुरे 9352 मतों से शानदार जित दर्ज कर लिए जिसके लिए हम सभी मतदाताओं को हाथ जोड़कर धन्यवादज्ञापित करते है !