अघरिया समाज के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को मुख्य अतिथि ने दिलवाई शपथ पढ़ें पूरी खबर




सरायपाली। अखिल भारतीय अघरिया समाज क्षेत्र सरायपाली के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों व मनोनीत पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण फुलझर अघरिया कन्या छात्रावास में 23 जुलाई को संपन्न हुआ ।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अघरिया समाज केंद्रीय समिति रायगढ़ के अध्यक्ष भुवनेश्वर पटेल द्वारा के द्वारा सभी पदाधिकारियों को शपथ दिलवाई गई। कार्यक्रम में मंच संचालन सतीश स्वरूप पटेल,आभार प्रदर्शन डोलचंद पटेल के द्वारा किया गया। जबकि कार्यक्रम में स्वागत गीत, व भजन गायन शैलेंद्र नायक ने किया। कार्यक्रम में अंचल प्रभारी विश्वनाथ नायक, फुलझर अघरिया विकास समिति के अध्यक्ष गंगाराम पटेल, केंद्रीय सचिव धनंजय पटेल, पुसौर अध्यक्ष निराकार चौधरी,बसना अध्यक्ष संत कुमार पटेल,पूर्व अध्यक्ष गोपाल नायक, महेंद्र नायक सरायपाली, ओम प्रकाश चौधरी,नगरपालिका उपाध्यक्ष सुशीला पटेल,केंद्रीय पर्यावरण सचिव कमल पटेल, पुरुषोत्तम आर्किटेक्ट रामगोपाल नायक व सरायपाली के 12 परिक्षेत्रीय अध्यक्ष उपस्थित थे।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि भुवनेश्वर पटेल ने सभी नवनिर्वाचित व मनोनीत पदाधिकारियों को नये पद की जिम्मेदारी मिलने पर बधाई देते हुए, सभी को दिए गए पद का सम्मान करते हुए,सामाजिक जनों के सहयोग से समाज हित में कार्य करने की बात कहीं,आगे कहा कि हमारे समाज का एक बड़ा सपना अघरिया धाम का निर्माण बसना विकासखंड के ग्राम पैता में किया जा रहा है, जिसमें समाज के सभी पदाधिकारियों को समाज के लोगों को ज्यादा से ज्यादा अघरिया धाम के निर्माण में दान करने के लिए प्रोत्साहित करने व प्रत्येक क्षेत्र से सहयोग राशि ज्यादा से ज्यादा अर्जित करने की अपील की,ताकि समाज का सपना सामाजिक जनों के सहयोग से शीघ्र पूरा हो सके। संरक्षक- पटेल ने संबोधित करते हुए कहा कि पदाधिकारियों के साथ सामाजिक जन कंधे से कंधा मिलाकर समाज को आगे बढ़ाने में सहयोग करेंगे, पदाधिकारी अपने पदों का निर्वहन अच्छे तरीके से करें जिससे समाज का विकास हो, सब को एकजुट होकर समाज को आगे बढ़ाना बहुत जरूरी है, वर्तमान युग में संस्कृति,संस्कार को भूलते जा रहे हैं जिससे वरिष्ठ नागरिकों व घर के बुजुर्गों के सहयोग से अपने संस्कृति को जीवित रखने व संस्कार को बनाए रखने की सख्त आवश्यकता है। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए निवर्तमान अध्यक्ष खेमराज पटेल ने कहा कि खेती-बाड़ी के व्यस्ततम समय में समाज के लोग इतने भारी संख्या में एकत्रित हुए हैं यह समाज की एकजुटता का परिचय है , उनके अध्यक्षीय कार्यकाल में सामाजिक जनों के सहयोग से कार्यकाल पूर्ण होने पर सभी का उनके द्वारा सभी सामाजिक जनों को धन्यवाद दिया गया, साथ ही सभी आगंतुक अतिथियों, उपस्थित पदाधिकारियों के लिए स्वागत भाषण दिया गया । नवनिर्वाचित अध्यक्ष नेहरू लाल पटेल ने कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए कहा कि समाज के विकास के लिए आप लोगों ने जो बड़ी दायित्व सौंपा है,जिस उम्मीद के साथ आप लोगों ने हमें अध्यक्ष पद से सुशोभित किए हैं, आप सभी लोगों को विश्वास दिलाता हूं कि आप सभी सामाजिक जनों के सहयोग से समाज को आगे बढ़ायेंगे । आगे उन्होंने कहा कि पारिवारिक विवाद का मामला अक्सर समाज में आता है, जिसका सामाजिक बैठक में निर्णय लेकर मामला को सुलझाया जा सकता है, सामाजिक बैठक में भी न्याय नहीं मिलने की स्थिति में ही कोर्ट कचहरी के शरण में जाना चाहिए, क्योंकि कोर्ट,कचहरी पैसे की बर्बादी के अलावा कुछ भी नहीं है,इसलिए समाज के निर्णय को सर्वोपरि मानते हुए पहले प्राथमिकता परिवार संबंधित कुछ भी विवाद के लिए समाजिक बैठक को प्राथमिकता दें। आगे उन्होंने पैता धाम में बन रहे कृष्ण मंदिर के निर्माण के लिए सामाजिक जनों को स्वयं से आगे आकर मंदिर निर्माण में ज्यादा से ज्यादा सहयोग राशि दान करने की अपील की, कार्यक्रम को केंद्रीय कोषाध्यक्ष द्वारिका पटेल ने संबोधित करते हुए कहा कि पैता धाम के निर्माणाधीन मंदिर निर्माण कार्य को सभी क्षेत्र के सामाजिक जन तन-मन-धन से सहयोग कर कार्य को पूरा करने की अपील की, कार्यक्रम को वरिष्ठ उपाध्यक्ष गेसमोती पटेल ने संबोधित करते हुए समाज के नीति नियम का पालन करते हुए सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को अपने पदों का निर्वहन करने की बात कही और अघरिया धाम पैता में पड़ोसी ब्लॉक होने के नाते बसना और रायगढ़ की तरह सामाजिक जनों को आगे आकर सहयोग राशि इकट्ठा कर समाज के सपनों को पूरा करने की बात कही। कार्यक्रम को केंद्रीय महासचिव दीनदयाल पटेल ने संबोधित करते हुए कहा कि सभी पदाधिकारियों के साथ घर-घर जाकर अघरिया धाम के लिए सहयोग राशि जुटाने की अपील की।
इन पदाधिकारियों को दिलाई गई शपथ
शपथ ग्रहण करने वालों नवनिर्वाचित पदाधिकारियों में अघरिया समाज क्षेत्रीय समिति अध्यक्ष नेहरू लाल पटेल,वरिष्ठ उपाध्यक्ष जितेन्द्र पटेल,कोषाध्यक्ष लव कुमार पटेल,केन्द्रीय प्रतिनिधि महेश राम पटेल शामिल है,जबकि मनोनीत पदाधिकारियों में उपाध्यक्ष निलाम्बर नायक, तेजराम पटेल,खेमराज चौधरी,सचिव रामेश्वर पटेल महासचिव-खेमराज पटेल पाटसेन्द्री, संयोजक डोलचंद पटेल, प्यारेलाल पटेल,
सलाहकार खेमराज पटेल बस्तीसरायपाली, तुलाराम पटेल,गोपबंधु पटेल,चैतराम चौधरी, घुराऊ नायक,संघठन सचिव-सेतलाल पटेल ,प्रवक्ता राजाराम पटेल,युवा संयोजक - संजय चौधरी,मीडिया प्रभारी रामकुमार पटेल,महिला संयोजिका - सावित्री पटेल,युवा महिला संयोजिका मंजू चौधरी,महिला कार्यकारिणी सदस्यों में विलेश पटेल, तारेश्वरी नायक, सावित्री पटेल,गायत्री विजयालक्ष्मी चौधरी, विमला नायक,कमला पटेल,सुशीला पटेल, सुलोचना नायक, राधा नायक, रमला नायक,सरोज पटेल,सरस्वती पटेल,गीता चौधरी,लक्ष्मी नायक, जानकी पटेल, मनीषा चौधरी, सुशीला पटेल,कार्यकारिणी मण्डल-शरद पटेल,दरश राम पटेल, मंगलप्रसाद नायक,तेजकुमार चौधरी,हेमसागर नायक,परमानंद नायक,नरोत्तम चौधरी, नेहरुलाल चौधरी, किशोर पटेल,बाबुलाल पटेल, रामरतन पटेल,परमानंद पटेल,नवीन पटेल,सोमनाथ नायक,अमृत-कौशल, रेशमलाल चौधरी, देवनारायण शामिल है,जिन्हें मुख्य अतिथि के द्वारा शपथ दिलवाई गई।