CG ब्रेकिंग : CM हाउस में कांग्रेस की हाईलेवल मीटिंग शुरू, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, पीसीसी चीफ दीपक बैज सहित ये मंत्री है मौजूद, इन मुद्दों पर होगी चर्चा....

छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव करीब है। चुनावी तैयारियों को लेकर हर पार्टी अलर्ट मोड पर आ गई है। पार्टियों ने तैयारी शुरु कर दी है। इसी कड़ी में राजधानी रायपुर में मुख्यमंत्री आवास में कांग्रेस की हाई लेवल मीटिंग जारी है।

CG ब्रेकिंग : CM हाउस में कांग्रेस की हाईलेवल मीटिंग शुरू, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, पीसीसी चीफ दीपक बैज सहित ये मंत्री है मौजूद, इन मुद्दों पर होगी चर्चा....
CG ब्रेकिंग : CM हाउस में कांग्रेस की हाईलेवल मीटिंग शुरू, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, पीसीसी चीफ दीपक बैज सहित ये मंत्री है मौजूद, इन मुद्दों पर होगी चर्चा....

रायपुर। छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव करीब है। चुनावी तैयारियों को लेकर हर पार्टी अलर्ट मोड पर आ गई है। पार्टियों ने तैयारी शुरु कर दी है। इसी कड़ी में
राजधानी रायपुर में मुख्यमंत्री आवास में कांग्रेस की हाई लेवल मीटिंग जारी है। मंगलवार को खास तौर पर इस बैठक का आयोजन किया गया है। कांग्रेस की चुनावी रणनीति और निगम मंडलों में नियुक्तियों को लेकर वरिष्ठ नेता चर्चा कर रहे हैं। इस बैठक में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, कांग्रेस की प्रदेश प्रभारी कुमारी सैलजा, विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत, मंत्री रविंद्र चौबे, ताम्रध्वज साहू, मोहम्मद अकबर मौजूद हैं। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज भी इस बैठक में शामिल होने पहुंचे।

संगठनात्मक विषयों पर चर्चा होगी। पार्टी संबंधित चर्चा होगी। वहीं विधायक विकास उपाध्याय ने कहा कि 4 महीने में विधानसभा चुनाव है। सरकार जनहित के मुद्दे पर काम कर रही है। कुमारी सैलजा लगातार दौरा कर रही हैं। जोन स्तर पर लोगों को ट्रेनिंग दी जा रही।  उन्होंने कहा कि जनहितकारी योजनाओं समेत तमाम मुद्दो को लेकर जनता के बीच में हम जाएंगे। जिसके लिए सिलसिलेवार बैठको का दौर जारी है। 


वहीं निगम मंडल में बदलाव की चर्चा को लेकर उन्होंने कहा कि उनके काम, उनके परफॉर्मेस देखेंगे। वो रहेंगे या नहीं वो मापदंड कांग्रेस की लीडरशिप तय करेगी।  इसे लेकर कहीं कोई चर्चा नहीं है। पीसीसी चीफ दीपक बैज ने भी इस चर्चा से अनिभिज्ञता जाहिर की है।