CG प्रेमी जोड़े ने की खुदकुशी: प्रेम कहानी का दर्दनाक अंत,प्रेमी युगल के शव एक ही फंदे में लटके मिले...इलाके में फैली सनसनी...जाँच में जुटी पुलिस…
छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिला में पिछले दो दिनों से लापता नाबालिग प्रेमी जोड़ की लाश नर्सरी में मिलने से हड़कंप मच गया है।




CG Loving couple committed suicide
नया भारत डेस्क : छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिला में पिछले दो दिनों से लापता नाबालिग प्रेमी जोड़ की लाश नर्सरी में मिलने से हड़कंप मच गया है। बताया जा रहा है कि दोनों की लाश एक ही फांसी के फंदे में लटकी मिली है। उधर इस घटना की जानकारी के बाद लड़की के परिजनों ने हत्या की आशंका जताते हुए जमकर हंगामा किया गया। परिवार वालों की नाराजगी और हत्या की आशंका के कारण पुलिस ने फाॅरेंसिंक की टीम को जांच के लिए मौके पर बुलायाकर मौके से साक्ष्य जुटाने के बाद शवों को उतारा गया।
जानकारी के मुताबिक आत्महत्या की ये घटना बिश्रामपुर थाना क्षेत्र का है। बताया जा रहा है कि ग्राम पंचायत करमपुर की नर्सरी में एक युवक-युवती की लाश फांसी के फंदे पर देखी थी। इसकी सूचना गांव वालों ने तत्काल पुलिस को दी। मृतक की पहचान ग्राम पंचायत करमपुर बड़खापारा निवासी एसईसीएल कर्मी देवसाय टोप्पो के बेटे 17 वर्षीय मुनेश्वर टोप्पो और किशोरी की पहचान लुंड्रा थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत उदारी निवासी छोटी के रूप में की गई है। मृतका की उम्र भी लगभग 17 वर्ष बताई गई है
किशोरी पक्ष द्वारा हंगामा किए जाने के बाद पुलिस ने इस बात की जानकारी अधिकारियों को दिया गया। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि लड़की के परिजनों की आपत्ति के कारण फॉरेंसिंक टीम की जांच के बाद रविवार को शवों को फांसी के फंदे से उतारा गया। जिसके बाद आज पोस्टमॉर्टम कराने के बाद दोनों शवों को परिजनों को सौंप दिया गया। पुलिस प्रथम दृष्टया इस घटना को आत्महत्या से जोड़कर देख रही है। पुलिस का कहना है कि पीएम रिपोर्ट में जो भी तथ्य सामने आते है, उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जायेगाी।