बिग ब्रेकिंग 08 वार्डों सहित बाँकीमोगरा बनेगा नगर पालिका,नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग मंत्रालय द्वारा अधिसूचना जारी,पढ़े पूरी ख़बर...




नयाभारत कोरबा विदित हो की पिछले दिनों कोरबा जिले के बाँकीमोगरा को नगर पालिक निगम कोरबा से अलग कर बाँकीमोंगरा को नगर पालिका बनाने की घोषणा सूबे के मुखिया ने की थी, इसी तारतम्य में आज नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग मंत्रालय द्वारा अधिसूचना जारी कर 21 दिनों के भीतर दावा-आपत्ति आमंत्रित की गई है। अधिसूचना के अनुसार वार्ड क्रमांक 60 गेवरा, 61 आदर्श नगर, 62 नरईबोध, 63 मोंगरा, 64 घुड़देवा, 65 बाँकीमोगरा 01, 66 बाँकीमोगरा 02 एवं वार्ड क्रमांक 67गजरा कुल 08 वार्डों को कोरबा नगर निगम से अलग कर बाँकीमोगरा नगर पालिका में लिया जाएगा।