IND Vs NZ : CM भूपेश पहुंचे मैच देखने, स्टेडियम में कांग्रेस के मंत्रियों समेंत कई दिग्गज नेता मौजूद…देखे PHOTO…

CM Bhupesh Baghel arrived with family to watch ODI match : छत्तीसगढ़ की राजधानी में पहली बार अंतरराष्ट्रीय वनडे मैच का आयोजन हो रहा है।

IND Vs NZ : CM भूपेश पहुंचे मैच देखने, स्टेडियम में कांग्रेस के मंत्रियों समेंत कई दिग्गज नेता मौजूद…देखे PHOTO…
IND Vs NZ : CM भूपेश पहुंचे मैच देखने, स्टेडियम में कांग्रेस के मंत्रियों समेंत कई दिग्गज नेता मौजूद…देखे PHOTO…

CM Bhupesh Baghel arrived to watch ODI match at Raipur Chhattisgarh 

नया भारत डेस्क : मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल पहुंचे शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम

मुख्यमंत्री के साथ राज्यसभा सांसद श्री राजीव शुक्ला और मुख्यमंत्री के सलाहकार श्री प्रदीप शर्मा भी स्टेडियम में मौजूद हैं।

 मुख्यमंत्री ने स्टेडियम का चक्कर लगाया, दर्शकों का अभिवादन किया

 छत्तीसगढ़ की राजधानी में पहली बार अंतरराष्ट्रीय वनडे मैच का आयोजन हो रहा है।

आज भारत और न्यूजीलैंड के बीच  दूसरे वन डे अंतराष्ट्रीय क्रिकेट मैच खेला जा रहा है।

B3-AC1-C49-3-F1-C-427-E-930-E-DE8-BAC4-A37-BC
7633-C29-A-6216-4762-99-B6-FD80-B598-FDC1
4-FB81-AB4-962-C-41-E6-8830-C514-B24-AF0-AF
8807-E43-C-8373-421-A-AAF6-5-D4-DC88-CCD05
04-ED3226-16-D0-4-C87-8-E7-A-A566-EE539-C34
8-AAF3517-8098-4-B6-A-B795-25-DF54-A33995
76094-EAC-1242-4351-B0-B3-123-B1-A2-ABDD9
76-D615-CB-17-BA-420-B-9003-033-D52-B3-B100

CM Bhupesh Baghel arrived with family to watch ODI match : छत्तीसगढ़ की राजधानी में पहली बार अंतरराष्ट्रीय वनडे मैच का आयोजन हो रहा है। आज भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरे वन डे अंतराष्ट्रीय क्रिकेट मैच खेला जा रहा है। मुख्यमंत्री दर्शकों के साथ मैच का आनंद ले रहे हैं। नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री डॉ शिवकुमार डहरिया, संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत भी मुख्यमंत्री बघेल के साथ मैच देख रहे हैं। PCC प्रभारी कुमारी सैलजा, सांसद राजीव शुक्ला, मोहन मरकाम, मंत्री अमरजीत भगत और शिव डहरिया मौजूद है।