*भवरखोह आनंदपुर में किया जनसंवाद शिविर का आयोजन ... डिप्टी कलेक्टर ने सुनी आम जनता की समस्या ...*
संदीप दुबे




निराकरण का दिए आश्वासन ..
ओड़गी / भैयाथान :
संदीप दुबे - जिले के दूरस्थ क्षेत्र ग्राम पंचायत भवंरखोह आनंदपुर में मंगलवार को जनसंवाद शिविर का आयोजन किया गया ।सूरजपुर में आयोजित समीक्षा बैठक के दौरान दिए गए निर्देशानुसार जनपद पंचायत ओड़गी क्षेत्र के प्रत्येक ग्राम पंचायत में जनसंवाद शिविर लगाकर ग्रामीणों की समस्याओं का निराकरण किया जाना है । इसी क्रम में गठित दल के द्वारा स्थल भवंरखोह आनंदपुर में पहुंचकर डिप्टी कलेक्टर उत्तम रजक आम जनता से आवेदन प्राप्त कर समस्या को सुने । समस्या में खाद्य विभाग से 3, नरेगा विभाग से 15 ,वन विभाग से 2 ,पंचायत विभाग से 5, पीएचई विभाग से 3, ग्राम विकास विभाग 6, राजस्व विभाग से 2 व कृषि विभाग से 4 आवेदन प्राप्त किए गए । गांव में सीसी रोड, कूप निर्माण ,पुलिया निर्माण व जल की समस्या सबसे ज्यादा सामने में निकल कर आई । नोडल अधिकारी के द्वारा समस्या के निराकरण के लिए आश्वासन दिया गया है । इस मौके पर तकनीकी सहायक योगेश कुशवाहा, A.D.E.O.जनक राम वर्मा ,पटवारी अरुण खेश, ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी B.C. धुर्वे, प्रभारी अधिकारी शिवराम पैकरा ,सचिव करमचंद यादव, रोजगार सहायक राजेश सिंह, सरपंच दिलीप पांडो, सरपंच सुकुल सिंह , इंद्रावती यादव ,ईश्वर प्रसाद , प्रियांशु यादव , सुभाष यादव, सुमेरसाय , उपसरपंच,पंच
सभी विभागों के अधिकारी व भारी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित थे ।