Lakhanpur News : जिला स्तरीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता 2022 में स्पोर्ट्स क्लब लखनपुर के द्वारा बहुत ही शानदार ओपनिंग किया गया
In the district level volleyball competition 2022, a




लखनपुर - बता दें काफी समय बाद लखनपुर मैं इस टाइप का टूर्नामेंट का आयोजन किया गया हैं जिसकी अध्यक्षता श्री आलोक रजवाड़े के नेतृत्व में किया जा रहा हैं और व्यस्थापक श्री सौरभ अग्रवाल जिला महामंत्री चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज सरगुजा के द्वारा कराया जा रहा हैं । इस आयोजन से सबसे पिछड़े आदिवासी छेत्र लखनपुर के बच्चो और युवाओं को काफी फायदा होगा । सौरभ अग्रवाल द्वारा निवेदन किया गया हैं की जिस तरीके से ग्रहमीन छेत्र के प्रतियोगी द्वारा भाग लिया जा रहा हैं इस आयोजन मैं जिला के स्पोर्ट्स के वरिष्ट अधिकारी अवश्य इसका हिस्सा बने उनका हम स्वागत करे और जो टैलेंट लखनपुर ब्लॉक में हैं उसे ढूंढे ।
ऐसे आयोजन से काफी सारे ग्रहमीन क्षेत्र के खिलाड़ी का आत्मविश्वास बढ़ेगा काफी समय से सौरभ अग्रवाल लखनपुर मैं स्वीकृत इंदौर स्टेडियम के निर्माण एवम मिनी साक्षरता स्टेडियम स्टेडियम में शौचालय & चेंजिंग रूम निर्माण के लिए लगे हुए और लखनपुर के खिलाड़ी के विकास के लिए अति आवश्यक दोनो मुदाओ के लिए सौरभ अग्रवाल द्वारा जनप्रतिनिधि को फिर से आवाज लगाते हुए निवेदन किया हैं जल्द से जल्द कार्य का शुभारंभ करने के लिए जिससे छेत्र के युवाओं को खेल के प्रति नई उंचाई मिले।
वॉलीबॉल प्रतियोगिता कमेटी के तरफ से आपको सूचित किया जाता है की 12 दिसंबर 2022 दिन सोमवार से 14 दिसंबर 2022 बुधवार से हमारे नगर पंचायत लखनपुर में जिला स्तरीय वॉलीबाल टूर्नामेंट होना हैं । जिसमे आप सभी की उपस्तिथि प्रार्थनीय हैं ।
सोमवार (12/12/22)सुबह 10 से नॉकआउट मैच होना हैं सुबह जिसमे से 4 टीम क्वार्टरफाइनल पहुंचेगा और शाम 6 बजे से खेलेंगे ।
मंगलवार (13/12/22) सुबह 10 से नॉकआउट मैच होना हैं सुबह जिसमे से 4 टीम क्वार्टरफाइनल पहुंचेगा और शाम 6 बजे से खेलेंगे ।
बुधवार (14/12/22)को सेमीफाइनल मैच 02 बजे से चालू होना हैं । जिसके बाद फाइनल मैच शाम 6 बजे से शुरू होगा ।
कुल टीम - 18
जगह - साक्षरता मिनी स्टेडियम लखनपुर
अपने आस पास के जो भी बच्चे हैं और युवा हैं उन्हे प्रेरित करे खेल देखने में और सीखने में जिससे खेल के प्रति जागरूकता बढ़े। धन्यवाद