नशे के अवैध कारोबार पर चैकी बसदेई पुलिस की कार्रवाई, 13 हजार रूपये का गांजा जफ्त, एक गिरफ्तार...

संदीप दुबे✍️✍️✍️

नशे के अवैध कारोबार पर चैकी बसदेई पुलिस की कार्रवाई, 13 हजार रूपये का गांजा जफ्त, एक गिरफ्तार...
नशे के अवैध कारोबार पर चैकी बसदेई पुलिस की कार्रवाई, 13 हजार रूपये का गांजा जफ्त, एक गिरफ्तार...

Nayabharat 

संदीप दुबे✍️✍️✍️

 

सूरजपुर  -  पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज श्री रामगोपाल गर्ग (भा.पु.से.) के सतत मार्गदर्शन में पुलिस अधीक्षक श्री रामकृष्ण साहू (भा.पु.से.) के निर्देश के बाद अवैध कारोबार करने वालों पर पुलिस लगातार ताबड़तोड़ कार्रवाई करने में जुटी हुई है। इसी क्रम में चौकी बसदेई पुलिस ने मुखबीर की सूचना पर 650 ग्राम गांजा व मोटर सायकल सहित 1 व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। 

मंगलवार को चौकी बसदेई पुलिस को मुखबीर से सूचना प्राप्त हुआ कि एक व्यक्ति मोटर सायकल में गांजा लेकर खोंपा की ओर से बसदेई की ओर जा रहा है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मधुलिका सिंह व एसडीओपी सूरजपुर प्रकाश सोनी मार्गदर्शन में चौकी बसदेई पुलिस की टीम ने ग्राम लोधिमा में घेराबंदी कर मोटर सायकल सहित पारस राम बरगाह पिता रामलाल बरगाह उम्र 33 वर्ष निवासी पोकसरी, थाना बतौली को पकड़ा जिसके कब्जे से 650 ग्राम गांजा कीमत करीब 13000 रूपये का जप्त किया है। मामले में गांजा एवं परिवहन में प्रयुक्त मोटर सायकल जप्त कर आरोपी के विरूद्व धारा 20बी एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही कर गिरफ्तार किया गया है। इस कार्यवाही में चौकी प्रभारी बसदेई बृजेश यादव, एएसआई लक्ष्मी प्रसाद गुप्ता, प्रधान आरक्षक महेन्द्र यादव, आरक्षक विश्वजीत सिंह, सुरेश साहू, निमेश जायसवाल, रामसागर साहू व देवदत्त दुबे सक्रिय रहे।