पौधा तुवर द्वार के तहत ग्रामीणों को वितरण किए गए निशुल्क पौधे.. मिसमा और दुब्बाटोटा के ग्रामीणों को 1250 पौधे मिले




सुकमा:- राज्य को हरा भरा बनाने के लिए 1 जुलाई से 31 जुलाई तक छत्तीसगढ़ शासन द्वारा पौधा तुंहर दुआर कार्यक्रम के अंतर्गत लोगो को निशुल्क पौधा वितरण किया जा रहा है।ग्रामीणों की उत्सुकता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि अंदरूनी क्षेत्रों के ग्रामीण इस कार्यक्रम का लाभ उठा रहे है।
सरकार की योजना का असर अंचल में दिखने लगा है सुकमा जिले के दोरनापाल वन परिक्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम मिसमा में 600 पौधे और दुब्बाटोटा में 650 पौधे ग्रामीणों को वितरण किए गए।सरकार की योजना से ग्रामीण भी काफी खुश दिखे योजना की तारीफ किया।
पौधा वितरण के दौरान बीट ऑफिसर किच्चे हिंगा,ग्राम पंचायत दुब्बाटोटा के सरपंच देवा,भूतपूर्व सरपंच मासा,वीरा और गांव के वरिष्ठ नागरिक भी मौजूद थे।