ASI सस्पेंड CG ब्रेकिंग: ASI ने मांगी थी रिश्वत….युवक के पास रिश्वत देने के लिए नहीं थे पैसे….फिर ASI ने झूठे केस में फसाने की दी थी धमकी….परेशान युवक ने खाया जहर, मचा हड़कंप….फिर जो हुआ…एसपी ने किया निलंबित…

ASI सस्पेंड CG ब्रेकिंग: ASI ने मांगी थी रिश्वत….युवक के पास रिश्वत देने के लिए नहीं थे पैसे….फिर ASI ने झूठे केस में फसाने की दी थी धमकी….परेशान युवक ने खाया जहर, मचा हड़कंप….फिर जो हुआ…एसपी ने किया निलंबित…

धमतरी... जिले के अर्जुनी थाना क्षेत्र के ग्राम बोडरा में एक युवक ने एएसआई दुलालनाथ की प्रताड़ना से तंग आकर जहर सेवन कर लिया, जिसे गंभीर हालत में इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां डॉक्टर द्वारा स्थिति को देखते हुए अन्य अस्पताल रिफर किया गया है। युवक के पिता ने बताया कि मेरे बेटे का मेरे एक दोस्त के साथ किसी बात को लेकर विवाद हुआ था।जिसके बाद पिता के दोस्त की पत्नी और बेटी ने जितेन्द्र के खिलाफ अर्जुनी थाने में मारपीट की शिकायत के लिए गए थे लेकिन एएसआई ने मामले को रफा-दफा करने के लिए 1 लाख 20 हजार रुपये मांगे थे। वही पैसे नही देने पर किसी भी मामले मे जेल भेजने की बात कही थी, जिससे डरकर पुत्र जितेंद्र ने 80 हजार रूपये एएसआई को दिए थे, बाकी बचे 40 हजार के लिए बुधवार को फिर से एएसआई ने फोन लगाया था, जिससे परेशान जितेन्द्र अपने घर पर जहर सेवन कर लिया। वही इस मामले में युवक के माता-पिता प्रताडित करने वाले एएसआई के खिलाफ अब कार्रवाई की मांग कर रहे है। वही एसपी प्रफुल्ल ठाकुर ने मामले को संज्ञान में लेते हुए एएसआई दुलालनाथ को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया है तथा निलंबन अवधि में इनका मुख्यालय रक्षित केंद्र धमतरी रहेगा।ज्ञात हो कि उक्त एएसआई की पहले भी कई बार लोगों द्वारा शिकायत की जा चुकी है और लंबे समय से पैसा वसूली की भी बात सामने आती रही है।