CG:अकोली में अवैध मुरुम खनन एवं परिवहन पर की गई कार्रवाई... बेरला SDM ने किये कार्यवाही

CG:अकोली में अवैध मुरुम खनन एवं परिवहन पर की गई कार्रवाई... बेरला SDM ने किये कार्यवाही
CG:अकोली में अवैध मुरुम खनन एवं परिवहन पर की गई कार्रवाई... बेरला SDM ने किये कार्यवाही

संजू जैन:7000885784
बेमेतरा : बेमेतरा जिले में बढ़ते अवैध मुरूम खनन एवं परिवहन पर नियंत्रण करने के लिए जिला प्रशासन द्वारा कड़ी कार्यवाही की जा रही है। विकासखण्ड बेरला के ग्राम अकोली में अवैध रूप से मुरूम उत्खनन की शिकायत मिलने पर कलेक्टर श्री पदुम सिंह एल्मा के निर्देशानुसार अनुविभागीय अधिकारी (रा.) बेरला युगल किशोर उर्वशा एवं राजस्व अमला बेरला के द्वारा आज गुरुवार को ग्राम अकोली में अवैध मुरुम उत्खनन परिवहन पर त्वरित कार्रवाई की गई। कार्रवाई के दौरान एक चैन माउंटेन एवं हाईवा मौके पर जप्त कर प्रकरण तैयार कर प्रेषित किया गया।