Sahara India Refund: सहारा इंडिया में फंसे पैसे कब मिलेंगे वापस?.... अब इस दिन होगा फैसला.....
Sahara India Case, Sahara India Refund, High Court Hearing Date, Subrata Roy Patna High Court Hearing Date: सहारा कंपनी (Sahara Company) ने विभिन्न स्कीम में हजारों उपभोक्ताओं से निवेश के नाम पर पैसा जमा करवाया था. वहीं, अवधि पूरी होने के बाद भी पैसे नहीं लौटाए. इस मामले में लोगों ने पटना हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी. सहारा इंडिया की विभिन्न स्कीमों में उपभोक्ताओं के जमा पैसे के भुगतान को लेकर दायर की गई चार हजार से ज्यादा हस्तक्षेप याचिकाओं पर अब पटना हाई कोर्ट में 22 जून को सुनवाई होगी. यह मामला न्यायाधीश संदीप कुमार की एकलपीठ के समक्ष सोमवार को सुनवाई के लिए सूचीबद्ध था. (Sahara India Case, Sahara India Refund, High Court Hearing Date, Subrata Roy) पिछली सुनवाई में हाई कोर्ट ने सहारा के संस्थापक सुब्रत राय को अदालत में 16 मई को किसी भी हाल में उपस्थित होने का निर्देश दिया था. इसके साथ ही पटना हाई कोर्ट ने बिहार एवं उत्तर प्रदेश के डीजीपी समेत दिल्ली के पुलिस कमिश्नर को हर हाल में सुब्रत राय को 16 मई को साढ़े दस बजे हाई कोर्ट में प्रस्तुत करने का निर्देश दिया था. सुब्रत राय ने पटना हाई कोर्ट के आदेश को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी गई थी. सुप्रीम कोर्ट द्वारा 13 मई को पटना हाई कोर्ट के आदेश पर 19 मई तक अंतरिम रोक लगा दी गई है. (Sahara India Case, Sahara India Refund, High Court Hearing Date, Subrata Roy)




Sahara India Case, Sahara India Refund, High Court Hearing Date, Subrata Roy
Patna High Court Hearing Date: सहारा कंपनी (Sahara Company) ने विभिन्न स्कीम में हजारों उपभोक्ताओं से निवेश के नाम पर पैसा जमा करवाया था. वहीं, अवधि पूरी होने के बाद भी पैसे नहीं लौटाए. इस मामले में लोगों ने पटना हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी. सहारा इंडिया की विभिन्न स्कीमों में उपभोक्ताओं के जमा पैसे के भुगतान को लेकर दायर की गई चार हजार से ज्यादा हस्तक्षेप याचिकाओं पर अब पटना हाई कोर्ट में 22 जून को सुनवाई होगी. यह मामला न्यायाधीश संदीप कुमार की एकलपीठ के समक्ष सोमवार को सुनवाई के लिए सूचीबद्ध था. (Sahara India Case, Sahara India Refund, High Court Hearing Date, Subrata Roy)
पिछली सुनवाई में हाई कोर्ट ने सहारा के संस्थापक सुब्रत राय को अदालत में 16 मई को किसी भी हाल में उपस्थित होने का निर्देश दिया था. इसके साथ ही पटना हाई कोर्ट ने बिहार एवं उत्तर प्रदेश के डीजीपी समेत दिल्ली के पुलिस कमिश्नर को हर हाल में सुब्रत राय को 16 मई को साढ़े दस बजे हाई कोर्ट में प्रस्तुत करने का निर्देश दिया था. सुब्रत राय ने पटना हाई कोर्ट के आदेश को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी गई थी. सुप्रीम कोर्ट द्वारा 13 मई को पटना हाई कोर्ट के आदेश पर 19 मई तक अंतरिम रोक लगा दी गई है. (Sahara India Case, Sahara India Refund, High Court Hearing Date, Subrata Roy)
हाई कोर्ट में अगली सुनवाई 22 जून को होगी. बीते शुक्रवार को सहारा इंडिया के सुब्रत राय को पटना हाईकोर्ट में पेश होने का आदेश दिया गया था. सुब्रत कोर्ट में पेश नहीं हो पाए. कोर्ट ने उन्हें किसी भी हाल में पेश होने का आदेश दिया था. उन्होंने बीमारी का हवाला देकर आने से इनकार दिया. हालांकि इसपर कोर्ट ने नाराजगी जताई थी. पटना हाईकोर्ट ने बिहार, दिल्ली से लेकर यूपी के डीजीपी को सुब्रत राय को पेश कराने का आदेश दिया था. इस बीच सुप्रीम कोर्ट ने अगले आदेश तक अंतरिम रोक लगा दी थी. कोर्ट ने अगली सुनवाई की तारीफ 17 मई तय की थी. हालांकि इसके पहले ही नई डेट घोषित हो गई. (Sahara India Case, Sahara India Refund, High Court Hearing Date, Subrata Roy)
अब सहारा इंडिया की विभिन्न स्कीमों में उपभोक्ताओं के जमा पैसे के भुगतान को लेकर दायर याचिकाओं पर अब पटना हाई कोर्ट में 22 जून को सुनवाई होगी. एक समय देश की सबसे बड़ी कंपनियों में शुमार रही सहारा इंडिया Sahara India Refund में लाखों लोगों ने अपने करोड़ों रुपए निवेश किए. अपने मेहनत एवं जिंदगी भर की कमाई निवेश किया था. लेकिन, कंपनी के काम करने के गलत तरीके एवं पारदर्शिता ना होने के कारण एवं वित्तीय अनियमितताओं के चलते इसमें कई लोगों की गाढ़ी कमाई का पैसा सालों से फंसा हुआ है. (Sahara India Case, Sahara India Refund, High Court Hearing Date, Subrata Roy)