CG - बीजापुर में नवनीत ने कहा - बस्तर में विकास कांग्रेस एवं भाजपा की आपसी खींचतान शिकार होता रहा है...




बीजापुर में नवनीत ने कहा - बस्तर में विकास कांग्रेस एवं भाजपा की आपसी खींचतान शिकार होता रहा है
बस्तर संभाग अध्यक्ष नवनीत सुकुमा के धुआँधार दौरे के बाद पहुंचे बीजापुर
हुआ स्वागत, जनता के समस्याओं से लड़ने बनी रणनीति
जगदलपुर : लगातार बस्तर संभाग में दौरे के दौरान आज जनता कांग्रेस जोगी के संभाग अध्यक्ष बस्तर अधिकार मुक्ति मोर्चा की प्रमुख सयोजक नवनीत चांद बीजापुर पहुंचे ।जहां कार्यकर्ताओं पदाधिकारियों ने उनका आत्मीय स्वागत किया। दौरे के दौरान बीजापुर में पहुंचकर उन्होंने कार्यकर्ताओं , पदाधिकारियों की बैठक ली बैठक में आगत पंचायत चुनाव के साथ नगरीय निकाय चुनाव को के साथ जन समस्याओं को मुखर रुप से उठाने रणनीति बनाई गई। बैठक में पदाधिकारी कार्यकर्ताओं के साथ स्थानीय ग्रामीण आदिवासि भी उपस्थित रहे उन्होंने अपनी समस्याओं को सामने रखा जिसे संभाग अध्यक्ष ने गंभीरता से सुना एवं यथासंभव सहयोग करने की बात भी कहीं।
सुकमा जिले के धुआंधार दौरे बाद बीजापुर पहुंचे नवनीत चांद ने कहां की बस्तर में विकास कांग्रेस एवं भाजपा की आपसी खींचतान शिकार होता रहा है यह बीजापुर में स्थानीय ग्रामीण एवं आदिवासियों की हालत देख कर यह समझा जा सकता है यह भी सफाई की विकास का नारा देकर योजनाओं की राशि जिम्मेदारी डकार रहे हैं आज भी यहां बुनियाद इस समस्याओं के बीज बस्तर के आदिवासी जी रहे हैं यह बहुत ही गंभीर और दुखद है जनता कांग्रेस के साथ बस्तर अधिकार मुक्ति मोर्चा बस्तर के सर्वांगीण विकास के लिए हर हालत में अपनी लडाई जारी रखेगा।
उन्होंने कहा कि पूल पुलिया ने राहत की जगह समस्याओं को खडी की है नक्सली समस्या के आड़ में जनता के हक को ,योजनाओं को हवा के उड़ा कर जिम्मेदार आप अपना स्वार्थ साध रहे। इस बीच होने समझाती की सभी मिलकर एक सुखों का करे और समस्याओं की सूची बनाएं जनता के बीच रहे । यह रणनीति बने की जनता को साथ लेकर उनकी लड़ाई योजना के साथ लड़ी जाएगी ।
इस अवसर पर बीजापुर जिला अध्यक्ष,चन्मय अनपट्टी, चुनु कोराम, महेश धुर्व, गुड्डू कोरसा, प्रिज्म, राजा राम आदि पदाधिकारी उपस्थित थे।