CG VIDEO: मुख्यमंत्री भूपेश ने छात्र से कहा- 'अच्छी इंग्लिश बोल रहे हो', छात्र ने कहा- it's all because of you sir.. फिर जो हुआ, देखें वीडियो....
Chhattisgarh Bhent Mulaqat- Mukta Chandrapur-Assembly Constituency, Chief Minister Bhupesh told the student- 'You are speaking good English', student said- it's all because of you sir.. डेस्क। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल नवगठित जिला सक्ती के चन्द्रपुर विधानसभा के ग्राम मुक्ता पहुंचे। मुख्यमंत्री आज मालखरौदा विकासखंड के ग्राम मुक्ता और डभरा विकासखंड के ग्राम साराडीह में आम जनता से भेंट-मुलाकात कर रहे हैं। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ग्राम मुक्ता में भेंट- मुलाकात स्थल पर पहुंचे। स्वामी आत्मानंद स्कूल के छात्र संदीप पटेल से जब मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा अच्छी इंग्लिश बोल रहे हो। इस पर छात्र ने कहा it's all because of you sir.




Chhattisgarh Bhent Mulaqat- Mukta Chandrapur-Assembly Constituency, Chief Minister Bhupesh told the student- 'You are speaking good English', student said- it's all because of you sir..
डेस्क। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल नवगठित जिला सक्ती के चन्द्रपुर विधानसभा के ग्राम मुक्ता पहुंचे। मुख्यमंत्री आज मालखरौदा विकासखंड के ग्राम मुक्ता और डभरा विकासखंड के ग्राम साराडीह में आम जनता से भेंट-मुलाकात कर रहे हैं। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ग्राम मुक्ता में भेंट- मुलाकात स्थल पर पहुंचे। स्वामी आत्मानंद स्कूल के छात्र संदीप पटेल से जब मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा अच्छी इंग्लिश बोल रहे हो। इस पर छात्र ने कहा it's all because of you sir.
स्वामी आत्मानंद स्कूल की छात्रा ने कहा पहले 20 से 25 हजार फीस लगती थी। अब हमे फीस नहीं देनी पड़ती। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल विधानसभा क्षेत्र चंद्रपुर में भेंट-मुलाकात अभियान के क्रम में आज ग्राम मुक्ता में शिव मंदिर दर्शन के लिए पहुँचे और पारंपरिक विधि-विधान से पूजा-अर्चना की। मुख्यमंत्री ने प्रभु शिव से प्रदेशवासियों की सुख, समृद्धि और ख़ुशहाली की कामना की। इसके साथ ही मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मंदिर परिसर में बादाम के पौधे का रोपण किया।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भेंट मुलाकात में राज्य शासन की प्रमुख जनकल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन की जानकारी ग्रामीणों से ली। ग्राम मुक्ता के किसान गजानंद गबेल ने मुख्यमंत्री को बताया कि उनका ढाई लाख रुपये का ऋण माफ हुआ। उन्होंने समर्थन मूल्य में धान की बिक्री किया। उनका 20 एकड़ जमीन है जिसमे खेती करता है और धान बेचने से राजीव गांधी किसान न्याय योजना से हुई आमदनी से पौने दो एकड़ खेत खरीदने के साथ अपनी पत्नी के लिए भी सामान खरीदा है।
ग्राम चिखली निवासी किसान भगत राम चन्द्रा ने मुख्यमंत्री को बताया कि उनका लगभग सवा लाख से अधिक का ऋण माफ हुआ है। उन्होंने भी 3 एकड़ में लगाये फसल का धान बेचा है और राशि मिलने से पत्नी के लिए साड़ी खरीदा है एवं बोर भी खुदवाया है। ग्राम जगमहन की पूजा खरे ने मुख्यमंत्री को बताया कि उनका गरीबी रेखा का राशन कार्ड बन जाने से उसके बेटे का एडमिशन स्वामी आत्मानन्द शासकीय अंग्रेजी विद्यालय में हुआ है। उन्हें समय पर 35 किलो चावल, शक्कर, नमक भी मिल जाता है।