आखिर क्यों छत्तीसगढ़ में कोयला घोटाला का मामला फिर से सोशल मीडिया में हो रहा वायरल जिस पर यूजर्स दे रहे हैं अपनी प्रतिक्रिया जानें पढ़े पुरी ख़बर

आखिर क्यों छत्तीसगढ़ में कोयला घोटाला का मामला फिर से सोशल मीडिया में हो रहा वायरल जिस पर यूजर्स दे रहे हैं अपनी प्रतिक्रिया जानें पढ़े पुरी ख़बर
आखिर क्यों छत्तीसगढ़ में कोयला घोटाला का मामला फिर से सोशल मीडिया में हो रहा वायरल जिस पर यूजर्स दे रहे हैं अपनी प्रतिक्रिया जानें पढ़े पुरी ख़बर

छत्तीसगढ़ में कोयला घोटाले की आग बुझ गई थी। लेकिन अब यह फिर से सुलगने लगी है। इस मामले में एक आईएएस अधिकारी की गिरफ्तारी हुई थी। इसके बाद यह रिपोर्ट सोशल मीडिया में फिर से वायरल हो रही है।

इस रिपोर्ट में कहा जा रहा है कि कोयला घोटाले में अवैध रूप से रोजाना 2-3 करोड़ रुपये की उगाही होती थी। इस खबर के आने के बाद फिर से भ्रष्ट अधिकारी सुर्खियों में आ गए हैं। प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने इस मामले में एक आईएएस अधिकारी के साथ दो अन्य लोगों को गिरफ्तार किया था।इंडियन एक्सप्रेस में छपी एक रिपोर्ट में कहा गया है कि ED के मुताबिक, आरोपी घोटाले में शामिल थे। कथित तौर पर इसमें 25 रुपये प्रति टन के हिसाब से अवैध उगाही की जा रही थी। ईडी ने आरोप लगाए थे कि इस काली कमाई से बेनामी संपत्तियां में निवेश किया गया। इतना ही नहीं यह चढ़ावा वरिष्ठ अधिकारी और नेताओं तक पहुंचाया जा रहा था।
47 लाख रुपये और 4 किलो सोना बरामद

जांच एजेंसी ने कहा कि आईएएस अधिकारी और उनकी पत्नी के पास 47 लाख रुपये की बेहिसाबी नकदी बरामद की गई है। इसके साथ ही 4 किलोग्राम सोने के आभूषण बरामद किए गए हैं। इस काली कमाई को सुनकर सोशल मीडिया में कमेंट्स की बौछार होने लगी है। एक यूजर ने कहा कि रोजाना 2-3 करोड़ की कमाई, हे भगवान! मैं अभी भी एक्सेल सीट पर रोजाना 20,000 रुपये की SIP का कैलकुलेशन कर रहा हूं। अब मैं इस कमाई को सुनकर अपने आपको बेकार महसूस कर रहा हूं। वहीं लिक्डइन पर Sagarcasm ने कहा कि यह कमाई सालाना 1,000 करोड़ रुपये है। UPSC ही एकमात्र ऐसा संस्थान है जो व्यक्तिगत रूप से यूनिकॉर्न तैयार करता है।