CG- पटवारी सस्पेंड BREAKING: कलेक्टर की कार्रवाई...कार्य को प्राथमिकता से नहीं करना पटवारी को पड़ा भारी,पटवारी निलंबित.... निलंबन आदेश जारी...जानिए मामला...

CG-Patwari Suspended BREAKING: Collector's action... Patwari had to face heavy, Patwari suspension for not doing the work on priority राजस्व अधिकारियों की समीक्षा बैठक में राज्य शासन की महत्वपूर्ण गिरदावरी कार्य की समीक्षा बलरामपुर कलेक्टर विजय दयाराम के. ने की। इस दौरान उन्होंने गिरदावरी कार्य को प्राथमिकता से नहीं करने पर चांदो तहसील के हल्का नम्बर 08 के पटवारी रामलखन राम को निलंबित करने के निर्देश दिये थे,

CG- पटवारी सस्पेंड BREAKING: कलेक्टर की कार्रवाई...कार्य को प्राथमिकता से नहीं करना पटवारी को पड़ा भारी,पटवारी निलंबित.... निलंबन आदेश जारी...जानिए मामला...
CG- पटवारी सस्पेंड BREAKING: कलेक्टर की कार्रवाई...कार्य को प्राथमिकता से नहीं करना पटवारी को पड़ा भारी,पटवारी निलंबित.... निलंबन आदेश जारी...जानिए मामला...

CG-Patwari Suspended: Collector's action, Patwari had to face heavy, Patwari suspension for not doing the work on priority

नया भारत डेस्क : राजस्व अधिकारियों की समीक्षा बैठक में राज्य शासन की महत्वपूर्ण गिरदावरी कार्य की समीक्षा बलरामपुर कलेक्टर विजय दयाराम के. ने की। इस दौरान उन्होंने गिरदावरी कार्य को प्राथमिकता से नहीं करने पर चांदो तहसील के हल्का नम्बर 08 के पटवारी रामलखन राम को निलंबित करने के निर्देश दिये थे, जिसके बाद अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कुसमी ने छत्तीसगढ़ सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के नियम 3(1) (एक) (दो) (तीन) के विपरित पाये जाने पर पटवारी रामलखन राम को छत्तीसगढ़ सिविल सेवा के नियम 1966 के नियम 9 (1) (क) के तहत तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। साथ ही निलंबन अवधि में रामलखन राम का मुख्यालय तहसील कार्यालय चान्दो नियत किया गया है। निलंबन अवधि में इन्हे नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी।

 

कलेक्टर विजय दयाराम के. ने राजस्व अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली, बैठक में कलेक्टर ने गिरदावरी कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिये, कलेक्टर ने कहा कि गिरदावरी के कार्य में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी पाये जाने पर संबंधित अधिकारी पर सख्त कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने बैठक में राजस्व न्यायालयों में दर्ज विवादित-अविवादित नामांतरण, बंटवारा, सीमांकन के प्रकरणों का निराकरण निर्धारित समय-सीमा के भीतर पूर्ण करने को कहा। कलेक्टर ने आर.बी.सी. 6-4 के प्रकरणों में शीघ्र मुआवजा राशि प्रदान करने के निर्देश दिये तथा उन्होंने राजस्व न्यायालयों में दर्ज प्रकरणों की समीक्षा करते हुए समस्त राजस्व अधिकारियों को प्राथमिकता से लंबित प्रकरणों का निराकरण करने को कहा। 

 

संयुक्त जिला कार्यालय भवन के सभा कक्ष में कलेक्टर विजय दयाराम के. ने राजस्व अधिकारियों की बैठक में पटवारियों से गिरदावरी की हल्कावार जानकारी लेते हुए धान का रकबा और क्षेत्राच्छादन के संबंध में चर्चा की। उन्होंने कहा कि गिरदावरी का कार्य राज्य सरकार का अत्यंत महत्वपूर्ण कार्य है, इसलिए इस कार्य को त्रुटिरहित करें, कलेक्टर ने सर्व अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) तथा तहसीलदारों को गिरदावरी कार्य का निरीक्षण करने के निर्देश दिये तथा गिरदावरी का कार्य 30 सितंबर तक शत्-प्रतिशत पूर्ण कर ऑनलाईन एंट्री करने को कहा। कलेक्टर ने धान के बदले अन्य फसल लेने वाले प्रत्येक किसानों के पंजीयन की जानकारी ली, उन्होंने पटवारियों से अन्य फसल लेने वाले किसानों की जानकारी एकत्रित कर कृषि विभाग को देने के निर्देश दिये। 

 

कलेक्टर ने कहा कि नगरीय क्षेत्रों में अन्य प्रायोजनों के लिए डायवर्सन का कार्य किया जा रहा है, जिसका रकबा का गिरदावरी में शामिल न करें। बैठक में कलेक्टर ने अपर कलेक्टर न्यायालय, एसडीएम एवं तहसील न्यायालय में दर्ज लंबित प्रकरणों की गहन समीक्षा करते हुए कहा कि लंबित प्रकरणों का शीघ्र निराकरण करने के निर्देश दिये। कलेक्टर ने नगरीय क्षेत्र बलरामपुर, राजपुर व वाड्रफनगर में नजूल भूमि घोषित करने हेतु इश्तेहार जारी करने के निर्देश तहसीलदारों को दिये। उन्होंने वन अधिकार पट्टा की समीक्षा करते हुए सामुदायिक वन अधिकार पट्टा के लंबित प्रकरणों का निराकरण करने को कहा, इसके साथ ही बैठक में आरबीसी 6-4 के प्रकरणों भुगतान, चिटफंड, नक्शा बटांकन, नक्शा नवीनीकरण, सीमांकन, सहित अन्य विभिन्न महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तार से चर्चा किया गया। 

 

बैठक में अपर कलेक्टर एस.एस.पैकरा, संयुक्त कलेक्टर आर.एन.पाण्डेय, सर्व अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, सर्व तहसीलदार/नायब तहसीलदार, सर्व राजस्व निरीक्षक, सर्व पटवारी सहित राजस्व विभाग के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।