कृषि विभाग के द्वारा किसानों को मक्का बीज का किया गया निःशुल्क वितरण ..किसानों को मिट्टी परीक्षण के बारे दी गई जानकारी...

संदीप दुबे✍️✍️✍️

कृषि विभाग के द्वारा किसानों को मक्का बीज का किया गया निःशुल्क वितरण  ..किसानों को मिट्टी परीक्षण के बारे दी गई जानकारी...

नयाभारत
संदीप दुबे✍️✍️✍️

ओड़गी- विकास खंड के दूरस्थ गांव कर्री में शुक्रवार को कृषि विभाग के द्वारा ग्रीष्मकालीन मक्का बीज का वितरण किया गया। जिसमें वहां उपस्थित किसानों के बीच लगभग 80 पैकेट मक्का का वितरण किया गया। मिट्टी परीक्षण के बारे में भी किसानों को जानकारी दी गई।
ओड़गी ब्लाक अतिरिक्त विरिष्ठ कृषि विस्तार अधिकारी राजेश चौधरी ने किसानों को बताया कि किसान भाईयों को फसल उगाने से पहले मट्टी का परीक्षण करना चाहिए. इससे भूमि में उपलब्ध नाईट्रोजन फॉस्फोरस, पोटाश आदि तत्वों और लवणों की मात्रा और पी. एच. मान का पता चलता है. इसके साथ ही भूमि की भौतिक बनावट भी मालूम पड़ती है. जो फसल बोना हैं, उसमें खादों की कितनी मात्रा डालना है इसकी जानकारी मिलती है.इस मौके पर ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी बीसी धुर्वे,नूतन प्रतिक एक्का,आशीष साहू, सरपंच पति रामसिंह,पटेल प्रेमसुन्दर व किसान भाई उपस्थित रहे।