मस्तूरी ब्लॉक के जोंधरा क्षेत्र में संकुल स्तरीय,पढाई तुंहर दुआर,कार्यक्रम का किया गया आयोजन विजेताओं को किया गया पुरस्क़ृत पढ़े पूरी खबर

मस्तूरी ब्लॉक के जोंधरा क्षेत्र में संकुल स्तरीय,पढाई तुंहर दुआर,कार्यक्रम का किया गया आयोजन विजेताओं को किया गया पुरस्क़ृत पढ़े पूरी खबर

मस्तूरी,संकुल स्तरीय पढाई तुंहर दुआर स्पर्धा का आयोजन किया गया। संकुलकेंद्र कुकुर्दीकला ब्लॉक मस्तूरी में पीटीडी 2.0 के तहत प्राथमिक स्तर
के 7 विद्यालयों ने प्रतियोगिता में भाग
लिया। विद्यालय से चयनित होकर
संकुल स्तरीय लेखन कौशल, वाचन
कौशल, गणित विज्ञान टीएलएम का  किया गया आयोजन प्रथम स्थान प्राप्त बच्चों को हस्तपुस्तिका प्रतियोगिता का आयोजन विजेताओं को लेखनी पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया 
संकुल प्रभारी प्राचार्य अनिशा पैकरा के निर्णायक भगवान सिंह मरावी के  मार्गदर्शन,शैक्षिक समन्वयक रोहित प्रजापति सदस्य,मनोहर लाल यादव, गणेश कुमार प्रजापति, एसएमएस सदस्य ,गुलाल यादव व ईश्वर लाल
अध्यक्ष,शिक्षक व शिक्षिकाओं की श्रीवास शिक्षक रहे। कार्यक्रम सभी शिक्षकों की उपस्थिति में हुआ। सभी विधाओं में स्कूल के प्रधान पाठक मदनसिह चंदेल,प्रतिभागी के रूप में पीएस गोपालपुर, शिक्षक वजीर मोहम्मद,राजकुमार पैकरा पीएसएन गोपालपुर, पीएस परसोडी, पैकरा, शंकर लाल कैवर्त, ललित कुमार पीएस कुकुर्दीखुर्द ,पीएस कुकुर्दीकला,ललित कुमार आजाद समेत आदि शामिल रहे।
पीएस अमलडीहा, पीएस उदयबंद के संचालन संकुल शैक्षिक समन्वयक ने किया