थाना प्रभारी कोमाखान द्वारा अवैध शराब विक्रेताओं के विरुद्ध कार्यवाही जारी पढ़े पूरी खबर




थाना कोमाखान की कार्यवाही अधीक्षक विवेक शुक्ला के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय मेघा टेंभूरकर साहू ,, तथा अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) बागबाहरा कपिल चंद्रा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कोमाखान द्वारा अवैध शराब विक्रेताओं के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए दिनांक 17 /01/22 को मुखबिर की सूचना पर ग्राम साल्हेभाटा नर्सरी के पास आरोपीयान( 1) पीला लाल पटेल पिता धनेश पटेल उम्र 45 वर्ष( 2) पुनीत राम पटेल पिता श्यामलाल पटेल उम्र 45 साल साकिनान कुसमी थाना कोमाखान जिला महासमुंद के कब्जे से एक प्लास्टिक बोरी के अंदर 60 पाउच जेब्रा छाप महुआ शराब कीमती ₹3000/ एवं परिवहन में प्रयुक्त मोटरसाइकिल क्रमांक cg 06 G S 2407 कीमती 20000/ को जप्त कर आरोपीगण के विरुद्ध अपराध क्रमांक 12/ 2022 धारा 34 (2 ) आब. एक्ट कायम कर ज्यूडिशियल रिमांड पर भेजा गया l संपूर्ण कार्यवाही स.उ.नि. रनसाय मिरी आर. योगेश ध्रुव के द्वारा किया गया ।