CG ब्रेकिंग: शराब के नशे में दादी और दीदी पर जानलेवा हमला.... जमीन को लेकर युवक का दादा-दादी से अक्सर होता था विवाद... बहन समझाने पहुंची तो हसिया से किया हमला.... फिर जो हुआ....

CG ब्रेकिंग: शराब के नशे में दादी और दीदी पर जानलेवा हमला.... जमीन को लेकर युवक का दादा-दादी से अक्सर होता था विवाद... बहन समझाने पहुंची तो हसिया से किया हमला.... फिर जो हुआ....

धमतरी।️ पैसे नहीं देने पर अपनी सगी बहन और दादी पर हंसिया से हमला कर दिया।️ हत्या करने की नीयत से सगी बहन के पेट में वार कर संघातिक चोट पहुंचाया। बीच बचाव करने आई दादी को भी हंसिया से मारा। इलाज हेतु अस्पताल में दोनों भर्ती है। घटना में प्रयुक्त धारदार हसिया बरामद कर घेराबंदी कर आरोपी को तत्काल गिरफ्तार किया गया है। मामला ️धमतरी जिले के थाना कोतवाली का है।

 

        
सुभाष नगर लाल बगीचा वार्ड में सूरज राव बाबर ने अपनी सगी बहन से पैसा मांगा, पैसा देने से मना करने पर आवेश में आकर लड़ाई झगड़ा, मारपीट करते हुए सगी बहन की जान से मारने की नीयत से धारदार हसिया से पेट में वार कर गंभीर चोट पहुंचाया। बीच-बचाव करने आई दादी पर भी हंसिया से हमला कर भाग गया। घायलों को उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया।


     

आरोपी सूरज राव के विरुद्ध अपराध क्रमांक 214/2021 धारा  294, 324, 307, 506 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। विवेचना के दौरान घटनास्थल से भौतिक साक्ष्य संकलित किया गया तथा घटना कारित करने वाले आरोपी सूरज राव की पतासाजी कर घेराबंदी करते हुए हिरासत में लिया गया। विवेचना क्रम में ज्ञात हुआ कि आरोपी शराब पीने का आदी होने से परिवार वालों से हमेशा रुपए-पैसे की मांग करते रहता था, पैसे नहीं देने पर झगड़ा विवाद करता था। 


सूरज राव बाबर  से पूछताछ कर घटना में प्रयुक्त आलाजरब खून आलूदा धारदार लोहे की हंसिया बरामद कर आरोपी सूरज राव बाबर पिता स्वर्गीय राजवीर राव बाबर, उम्र 24 वर्ष साकिन सुभाष नगर लाल बगीचा धमतरी विधिवत गिरफ्तार कर वैधानिक कार्यवाही किया गया है। आरोपी को न्यायिक रिमांड हेतु माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।