CG - जांजगीर चांपा लोकसभा अंतर्गत अकलतरा ब्लॉक के ग्राम पंचायत कोटमी सोनार मे हुवा समाज प्रमुख व लीडर्स का साथ बैठक सम्पन्न : नरेन्द्र भवानी / विक्रम लहरे

CG - जांजगीर चांपा लोकसभा अंतर्गत अकलतरा ब्लॉक के ग्राम पंचायत कोटमी सोनार मे हुवा समाज प्रमुख व लीडर्स का साथ बैठक सम्पन्न : नरेन्द्र भवानी / विक्रम लहरे
CG - जांजगीर चांपा लोकसभा अंतर्गत अकलतरा ब्लॉक के ग्राम पंचायत कोटमी सोनार मे हुवा समाज प्रमुख व लीडर्स का साथ बैठक सम्पन्न : नरेन्द्र भवानी / विक्रम लहरे

जांजगीर चांपा लोकसभा अंतर्गत अकलतरा ब्लॉक के ग्राम पंचायत कोटमी सोनार मे हुवा समाज प्रमुख व लीडर्स का साथ बैठक सम्पन्न, कांग्रेस प्रत्यासी हेतु मांगे समर्थन मिला आशीर्वाद, किये संवीधान बचाना है कांग्रेस को लाना है का अपील - नरेन्द्र भवानी / विक्रम लहरे

जांजगीर - चांपा : मामले मे छत्तीसगढ़ युवा मंच के संस्थापक एवं कांग्रेस के सदस्य नरेन्द्र भवानी व अनुसूचित जाती कांग्रेस प्रकोष्ठ के बस्तर जिलाध्यक्ष विक्रम लहरे ने सयुंक्त बयान जारी कर बताया है कि आज दिनांक 23 अप्रेल को जांजगीर चांपा लोकसभा के अंतर्गत अकलतरा ब्लॉक के ग्राम पंचायत कोटमी सोनार मे कांग्रेस प्रत्यासी डॉ. शिवकुमार डहरिया के पक्ष मे समर्थन मांग लगभग 8 पंचायत के समाज प्रमुख लीडर्स के साथ हुई बैठक, मांगे समर्थन मिला आशीर्वाद, किये संविधान बचाना है तो कांग्रेस को लाना है का अपील, उपस्थित सभी लीडर्स, सदस्यों ने समर्थन देते हुवे, जिताने का लिए संकल्प !

उपस्थित, नरेन्द्र भवानी, विक्रम लहरे, शिवप्रकाश , मोहसिन खान, सूर्यपाल शर्मा, एवं अन्य साथी उपस्थित रहें !