CG- खौफनाक स्टंट VIDEO: चलती बाइक पर दिखाया फुल टशन... पुलिस ने ठोका हजारों का चालान...कान पकड़कर माफी मांगता रहा युवक…चश्मा लगाकर गजब की स्टंटबाजी का वीडियो देख दंग रह जाएंगे आप....

CG-Creepy stunt VIDEO: Full tashan shown on a moving bike... Police challaned thousands... Young man kept apologizing by holding his ear एक युवक का स्टंट करते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। युवक के स्वैग को लोग काफी पसंद भी कर रहे हैं। जितना मजेदार स्टंट है, उतना ही मजेदार और दिलचस्प स्टंट करने वाला शख्स है।

CG- खौफनाक स्टंट VIDEO: चलती बाइक पर दिखाया फुल टशन... पुलिस ने ठोका हजारों का चालान...कान पकड़कर माफी मांगता रहा युवक…चश्मा लगाकर गजब की स्टंटबाजी का वीडियो देख दंग रह जाएंगे आप....
CG- खौफनाक स्टंट VIDEO: चलती बाइक पर दिखाया फुल टशन... पुलिस ने ठोका हजारों का चालान...कान पकड़कर माफी मांगता रहा युवक…चश्मा लगाकर गजब की स्टंटबाजी का वीडियो देख दंग रह जाएंगे आप....

CG-Creepy stunt VIDEO: Full tashan shown on a moving bike... 

नयाभारत डेस्क : एक युवक का स्टंट करते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। युवक के स्वैग को लोग काफी पसंद भी कर रहे हैं। जितना मजेदार स्टंट है, उतना ही मजेदार और दिलचस्प स्टंट करने वाला शख्स है। आप देख सकते हैं कि बाइक स्टंट कर रहे इस युवक ने आंखों पर चश्मा लगाया हुआ है,और लाल टोपी पहनकर स्टंटबाजी कर रहा है,आखिरकार इसका वीडियो इसे ही महंगा पड़ गया।

 

दुर्ग ट्रैफिक पुलिस ने वायरल वीडियो के बाद बाइक चालक पर 4200 रुपए का जुर्माना लगाया है। बाइक चालक एक स्टंट बाइकर है। यह अपनी मॉडीफाई बाइक में बैठकर व्यस्त सड़क पर स्टंट कर रहा था। इसके बाद उसने अपना यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल किया। जैसे ही उसने वीडियो वायरल किया दुर्ग पुलिस ने उसे पकड़कर चालानी कार्रवाई की।