CG- दुष्कर्म कर बनाया न्यूड VIDEO: घुमाने के बहाने ले गया... युवती के साथ किया रेप... VIDEO वायरल करने की धमकी देकर करता था ब्लैकमेल... अब गिरफ्तार....
Chhattisgarh Crime, Nude video made after raping girl, accused arrested, Bilaspur: दुष्कर्म के आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. शारीरिक शोषण कर वीडियो भी आरोपी ने बना रखा था. बिलासपुर जिले के सिविल लाइन थाना क्षेत्र का मामला है. निजी परिचय का फ़ायदा उठाया. ब्लैकमेल भी कर रहा था. युवती को बंधक बनाकर रेप करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर पुलिस ने मोबाइल भी जप्त कर लिया है. आरोपी दीपक गेंदले उम्र 26 वर्ष है. युवक पहले युवती को घुमाने के बहाने ले गया और उसे बंधक बनाकर रेप किया.




Chhattisgarh Crime, Nude video made after raping girl, accused arrested
Bilaspur: दुष्कर्म के आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. शारीरिक शोषण कर वीडियो भी आरोपी ने बना रखा था. बिलासपुर जिले के सिविल लाइन थाना क्षेत्र का मामला है. निजी परिचय का फ़ायदा उठाया. ब्लैकमेल भी कर रहा था. युवती को बंधक बनाकर रेप करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर पुलिस ने मोबाइल भी जप्त कर लिया है. आरोपी दीपक गेंदले उम्र 26 वर्ष है. युवक पहले युवती को घुमाने के बहाने ले गया और उसे बंधक बनाकर रेप किया.
इस दौरान उसने युवती का न्यूड वीडियो भी बना लिया था. युवती से उसने शादी करने का वादा भी किया. बाद में शादी करने से मना कर दिया. फिर वह युवती को वीडियो वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल करने लगा. 24 वर्षीय युवती प्राइवेट जॉब करती है. दीपक गेंदले (26) का आना-जाना था. वह भी प्राइवेट जॉब करता है. युवती को देखकर उसकी नीयत बिगड़ गई और उसने पहले दोस्ती की. फिर करीब आठ महीना पहले उसे घूमाने के बहाने दर्रीघाट ले गया.
वहा उसने मौका पाकर उसके साथ रेप किया. दीपक ने उसे कमरे में बंद कर दिया और उसके साथ रेप किया. दीपक गेंदले ने उसका न्यूड वीडियो भी बना लिया. बाद में उसने वीडियो वायरल करने के नाम पर ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया. युवती उसकी हरकतों से परेशान हो गई और पुलिस से शिकायत करनी पड़ी. पुलिस ने आरोपी दीपक के खिलाफ केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है.