Tax Saving Tips: पीपीएफ में निवेश करने पर बचेगा टैक्स, बन सकते हैं करोड़पति भी! जानें क्या है तरीका....

Tax Saving Tips: Tax will be saved by investing in PPF, you can also become a millionaire! Learn what is the method.... Tax Saving Tips: पीपीएफ में निवेश करने पर बचेगा टैक्स, बन सकते हैं करोड़पति भी! जानें क्या है तरीका....

Tax Saving Tips: पीपीएफ में निवेश करने पर बचेगा टैक्स, बन सकते हैं करोड़पति भी! जानें क्या है तरीका....
Tax Saving Tips: पीपीएफ में निवेश करने पर बचेगा टैक्स, बन सकते हैं करोड़पति भी! जानें क्या है तरीका....

Tax Saving Tips :

 

नया भारत डेस्क : पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF) लंबी अवधि के लिए एक बेहतर निवेश (PPF investment) विकल्प है. PPF में निवेश न केवल सुरक्षित है, बल्कि इसमें टैक्स छूट का पूरा लाभ मिलता है. पीपीएफ को लॉन्‍ग टर्म निवेश के लिए एक बेहतर विकल्‍प माना जाता है. पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF) में निवेश जोखिम रहित तो होता ही है, साथ ही इसमें गारंटीड रिटर्न भी मिलता है. बढ़िया ब्‍याज दर और टैक्‍स छूट जैसी सुविधाओं के चलते पीपीएफ में पैसा लगाने वालों की तादात बढ़ रही है. पीपीएफ में एक वित्त वर्ष में न्‍यूनतम 500 रुपये और अधिकतम 1.5 लाख रुपये तक जमा किए जा सकते हैं. (Tax Saving Tips)

फिलहाल पीपीएफ खाताधारक को पीपीएफ पर 7.10 फीसदी की दर से ब्याज मिल रहा है. पीपीएफ की ब्याज दर हर तिमाही संशोधन होता है. पिछले कुछ वर्षों में मिले औसत ब्‍याज के आधार पर भी हम गणना करें तो अगर कोई व्‍यक्ति 35 वर्षों के लिए पीपीएफ खाते में प्रति माह 12,500 का निवेश करता है, तो उसे खाता मैच्‍योर होने पर 2.27 करोड़ रुपये मिलेंगे. पीपीएफ पर किए निवेश पर सेक्शन 80C के तहत टैक्स छूट (Tax Exemption) मिलती है. ब्याज आय पर और मैच्योरिटी पर मिलने वाली रकम पर भी टैक्स नहीं चुकाना होता है. यही नहीं सब्सक्राइबर्स PPF अकाउंट पर लोन भी ले सकते हैं. इस लोन पर ब्‍याज भी बहुत ज्‍यादा नहीं होता है. (Tax Saving Tips)

बढ़ाई जा सकती है परिपक्‍वता अवधि

लाइव मिंट की एक रिपोर्ट के अनुसार, सेबी पंजीकृत कर और निवेश विशेषज्ञ जितेंद्र सोलंकी का कहना है कि 1.5 लाख तक के निवेश पर आयकर अधिनियम की धारा 80 सी के तहत छूट मिलती है. इस तरह डेढ लाख की कर छूट का सालाना फायदा उठाया जाता सकता है. सोलंकी ने बताया कि पीपीएफ खाते की परिपक्वता अवधि 15 साल है. खाते को आगे चालू रखने के लिए फॉर्म 16-एच जमा करना पड़ता है. इससे पांच साल के लिए खाता और बढ़ जाता है. खाताधारक पांच-पांच साल के लिए कई बार खाते की मैच्‍योरिटी अवधि बढ़वा सकता है. इस तरह अगर कोई व्‍यक्ति 35 वर्षों तक पीपीएफ में निवेश करना चाहता है तो उसे खाता खुलवाने के 15वें, 20वें, 25वें और 30वें साल में फार्म16-एच जमा कराना होगा. (Tax Saving Tips)

पीपीएफ बना सकता है करोड़पति

अगर किसी की 25 वर्ष है और रिटायरमेंट के उम्र 60 साल के आयु तक यानि अगले 35 वर्षों तक पीपीएफ अकाउंट में सलाना डेढ़ लाख रुपये का निवेश जारी रखता है तो उसे कुल 2.27 करोड़ रुपये मिलेंगे. (Tax Saving Tips)