BSNL Recharge Plan : BSNLका यह छोटा प्लान दे रहा 90 दिन तक सबकुछ फ्री, धड़ाधड़ रिचार्ज करा रहे है लोग...
BSNL Recharge Plan: This small plan of BSNL is giving everything free for 90 days, people are recharging indiscriminately... BSNL Recharge Plan : BSNLका यह छोटा प्लान दे रहा 90 दिन तक सबकुछ फ्री, धड़ाधड़ रिचार्ज करा रहे है लोग...




BSNL Recharge Plan :
नया भारत डेस्क : भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) की तरफ से ग्राहकों के लिए कॉलिंग ओनली प्लान पेश किया गया है। जैसा कि नाम से जाहिर होता है कि यह प्लान खासतौर पर उन लोगों के लिए है, जो फोन पर लंबी कॉलिंग करते हैं। साथ ही जिनका डेटा खपत बहुत कम है। अगर आप भी फोन पर लंबे वक्त के कॉलिंग की सुविधा का लुत्फ उठाना चाहते हैं, तो आपके लिए BSNL का 439 रुपये वाला प्लान बेस्ट साबित हो सकता है। आइए जानते हैं कि आखिर इस प्लान में क्या फायदे मिल रहे हैं … (BSNL Recharge Plan)
BSNL का 439 रुपये का प्लान
बीएसएनएल का 439 रुपये वाला प्लान 90 दिनों यानी 3 महीने की वैलिडिटी के साथ आता है। यह उन यूजर्स के काम आएगा जिन्हें डेटा से ज्यादा कॉल की जरूरत होती है। बीएसएनएल का 439 रुपये वाला प्लान कॉलिंग पर निर्भर करता है। इसमें 300 एसएमएस मिलते हैं। बीएसएनएल का 439 रुपये का प्लान उन व्यक्तियों के लिए एक आकर्षक विकल्प है जो मुख्य रूप से वॉइस कॉलिंग प्लान में चाहते हैं। (BSNL Recharge Plan)
बीएसएनएल के 439 रुपये के प्लान की खासियत
बीएसएनएल के इस प्लान की खासियत इसकी 90 दिनों की वैलिडिटी है। जो इसे बाजार में मिल रहे प्लान से अलग करता है। आज के समय में जब अधिकांश प्रीपेड प्लान डेटा पर फोकस होते हैं लेकिन इसमें कॉल बेनेफिट ज्यादा मिलते हैं। अगर इस प्लान की 1 महीने की कॉस्ट की बात करें तो वो सिर्फ 146 रुपये आएगी। इस प्लान की एक दिन की कॉस्ट करीब 5 रुपये है। (BSNL Recharge Plan)