Viral Video: गिलास में रखी शराब पी गया कुत्ता, फिर टल्ली होकर की ऐसी हरकत, जिसे देख लोगों की नहीं रुक रही हंसी- देखें मजेदार वीडियो...
Viral Video: The dog drank alcohol kept in a glass, then such an act of being delayed, seeing which people could not stop laughing- watch the funny video... Viral Video: गिलास में रखी शराब पी गया कुत्ता, फिर टल्ली होकर की ऐसी हरकत, जिसे देख लोगों की नहीं रुक रही हंसी- देखें मजेदार वीडियो...




Viral Video:
नया भारत डेस्क : कुत्तों को सबसे क्यूट जानवर माना जाता है और कुत्ते सबसे क्यूट हरकतें भी करते हैं. कुत्तों को कुछ भी खिला दो वह इंसानों की तरह हर चीज खा लेते हैं लेकिन क्या आपने कभी किसी कुत्ते को दारु पीते हुए देखा है और उसके बाद नशे में धुत होते देखा है? आज हम आपको ऐसा ही एक वीडियो दिखाने जा रहे हैं जिसमें कुत्ता दारू पीकर टल्ली हो जाता है उसके बाद क्या हुआ आप भी देखें वीडियो में.
वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक कुत्ता इतनी मालिक के साथ बैठकर शराब पी रहा है और इसके बाद कुत्ता इतने नशे में आ जाता है कि उसका मालिक और उसकी पत्नी कुत्ते को उठा कर उल्टी करवा रहे हैं. इस वीडियो को देखने के बाद आप भी अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे. हालांकि यह वीडियो एक फन परपज के लिए बनाया गया है.
देखिए Viral Video-