CG - नहीं सुलझा कांग्रेस का खेड़ा विवाद : कांग्रेस भवन में 3 घंटे चली बैठक, इन गवाहों का दर्ज हुआ बयान, राधिका खेड़ा विवाद की रिपोर्ट दिल्ली पहुंची, पीसीसी अध्यक्ष बैज बोले....
कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता राधिका खेड़ा के साथ प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन में हुए कथित दुर्व्यवहार का मामला अभी तक सुलझ नहीं पाया है। हालांकि राधिका खेड़ा विवाद मामले की रिपोर्ट दिल्ली भेज दी गयी है।




रायपुर। कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता राधिका खेड़ा के साथ प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन में हुए कथित दुर्व्यवहार का मामला अभी तक सुलझ नहीं पाया है। हालांकि राधिका खेड़ा विवाद मामले की रिपोर्ट दिल्ली भेज दी गयी है। शुक्रवार को भले ही तीन घंटे की सुनवाई के बाद फैसला दिल्ली पर छोड़ा गया है, लेकिन इसे लेकर छत्तीसगढ़ में छिड़ी सियायत नहीं छूट रही है। भाजपा अभी इस मामले को लगातार बयानों से तूल दे रही है। पीसीस चीफ दीपक बैज ने कहा है कि उन्होंने रिपोर्ट दिल्ली भेज दी है। दीपक बैज ने AICC को रिपोर्ट सौंपने को लेकर कहा कि एआईसीसी ने रिपोर्ट मांगी थी, इसलिए सभी से 121 चर्चा की गयी थी। अब रिपोर्ट सौंप दी है, इस मामले में एआईसीसी को फैसला करना है।
शुक्रवार की शाम को इस विवाद को लेकर राजीव भवन में बंद कमरे में बैठकों का दौर चला। पीसीसी चीफ दीपक बैज ने राधिका खेड़ा और सुशील आनंद शुक्ला के साथ ही दोनों गावाहों से अलग-अलग बात की। पार्टी सूत्रों के अनुसार इस बैठक में कोई नतीजा नहीं निकल पाया है। केवल बयान दर्ज करके एआईसीसी को भेज दिया गया है अब जो भी फैसला होना है वह एआईसीसी से होगा।
वहीं बीजेपी के न्याय दिलाने वाले बयान पर पलटवार करते हुए बैज ने कहा कि भाजपा पहले मणिपुर को न्याय दिलाए। कर्नाटक में जाकर पहले न्याय दिलाए, भाजपा अपने गिरीबान में झांके,यह हमारे घर का मामला है इसे हम सुलझाएंगे। भाजपा के मदद की हमें आवश्यकता नहीं है।
इधर, राधिका खेड़ा मामले पर पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर ने कहा है कि सब कुछ एक औपचारिकता है। पूरा छत्तीसगढ़ जानता है कि एक महिला के साथ अपमानजनक व्यवहार किया गया है। राधिका खेड़ा इतनी असुरक्षित हो गई कि, वो प्रदेश अध्यक्ष के पास भी अपनी माता को लेकर गई थी। यह कांग्रेस की संस्कारहीनता है,इसपर कार्रवाई होनी चाहिए इसमें सुनने का कोई कारण नहीं है।