CG- दूल्हे के जीजा की मौत: ट्रक ड्राइवर ने मारी लापरवाही पूर्वक ब्रेक.... ट्रक के पीछे आ रही इनोवा वाहन हुई दुर्घटना ग्रस्त.... साले की शादी से लौट रहे जीजा की सड़क दुर्घटना में दर्दनाक मौत....
Road Accident, returning from brother-in-law marriage dies in road accident, Due to negligent brakes of the truck driver, the Innova vehicle coming behind the truck met with an accident रायगढ़। सड़क दुर्घटना की खबर है। साले की शादी से लौट रहे जीजा की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। ट्रक चालक के लापरवाही पूर्वक ब्रेक मारने से ट्रक के पीछे आ रही इनोवा वाहन दुर्घटना ग्रस्त हुई।




Road Accident, returning from brother-in-law marriage dies in road accident, Due to negligent brakes of the truck driver, the Innova vehicle coming behind the truck met with an accident
रायगढ़। सड़क दुर्घटना की खबर है। साले की शादी से लौट रहे जीजा की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। ट्रक चालक के लापरवाही पूर्वक ब्रेक मारने से ट्रक के पीछे आ रही इनोवा वाहन दुर्घटना ग्रस्त हुई। खरसिया-रायगढ़ नेशनल हाईवे 49 पर सुबह भोर में रानीसागर के हेक्सा प्लांट के सामने मेन रोड में ट्रक क्रमांक CG15AE-9036 के चालक के एकाएक लापरवाही पूर्वक वाहन का ब्रेक मारने से पीछे आ रहा इनोवा क्रेस्टा क्र0 CG 13AQ- 0315 ट्रक से जा टकराई। इनोवा में सवार रेशम मेहर को गंभीर चोटें आयी जो खरसिया अस्पताल ले जाते समय मौत हो गया।
वहीं इनोवा वाहन में सवार मृतक की पत्नी लक्ष्मीन मेहर, उसकी बेटी खुशी मेहर तथा मृतक के साले देवनारायण मेहर को चोटें आयी है जिन्हें रायगढ़ मेट्रो अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मृतक रेशम मेहर पिता मंगलू मेहर उम्र 44 वर्ष निवासी नया बस स्टैंड खरसिया नगर पालिक खरसिया में बिजली कर्मी के रूप में कार्यरत था। घटना के संबंध में मृतक के साले दुर्गेश मेहर पिता रेशम मेहर उम्र 24 साल निवासी बाजारपारा जोबी, थाना खरसिया में रिपोर्ट दर्ज कराया कि बडे़ पिता प्यारे लाल मेहर के लड़का देवनारायण मेहर के शादी में लोइंग रायगढ गये थे। विवाह कार्यक्रम के बाद इनोवा क्रेस्टा क्र0 CG 13AQ- 0315 को चलाते वापस जोबी खरसिया आ रहे थे।
वाहन में लक्ष्मीन मेहर, रेशम मेहर, देवनारायण मेहर, गीता मेहर, खुशी मेहर, भूपेन्द्र मेहर बैठे थे कि सुबह करीब 04:00 बजे रानीसागर के हेक्सा प्लांट के सामने मेन रोड में सामने में चल रहे ट्रक क्रमांक CG15AE-9036 के चालक ट्रक को तेज व लापरवाही पूर्वक चलाकर अचानक ब्रेक लगा दिया, जिससे इनोवा वाहन ट्रक के पिछे टकरा कर एक्सीडेन्ट हो गया। एक्सीडेन्ट से इसे (दुर्गेश मेहर), रेशम मेहर, लक्ष्मीन मेहर, देवनारायण मेहर , खुशी मेहर को चोंट आया।
एक्सीडेन्ट से रेशम मेहर पिता मंगलू उम्र 44 वर्ष निवासी खरसिया को गम्भीर चोंट लगने पर खरसिया अस्पताल ले जाने दौरान मृत्यु हो गया है। इनोवा वाहन बुरी तहर क्षतिग्रस्त हो गया है। ट्रक का चालक ट्रक को छोड कर फरार हो गया है। रिपोर्ट पर ट्रक के चालक पर थाना खरसिया में अप.क्र. 193/2022 धारा 279, 337, 304-ए भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।