गस्तूरी ब्लॉक के मटिया सरपंच प्रमिला प्रजापति के खिलाफ ग्रामीणों ने खोला मोर्चा लगे भ्रस्टाचार के कई गम्भीर आरोप बिलासपुर कलेक्टर से लेकर मस्तूरी में बैठे सभी उच्चाधिकारियों से हुई लिखित शिकायत जल्द होगी जाँच पढ़े पूरी खबर

गस्तूरी ब्लॉक के मटिया सरपंच प्रमिला प्रजापति के खिलाफ ग्रामीणों ने खोला मोर्चा लगे भ्रस्टाचार के कई गम्भीर आरोप बिलासपुर कलेक्टर से लेकर मस्तूरी में बैठे सभी उच्चाधिकारियों से हुई लिखित शिकायत जल्द होगी जाँच पढ़े पूरी खबर

गस्तूरी के मटिया सरपंच के खिलाप ग्रामीणों व उपसरपंच ने मोर्चा खोल दिया है ग्रामीण बताते है की पंचायत की जानकारी बहुत कम लोगो को दी जाती है पंचायत में कितना फण्ड आया कहा कहा खर्च हुआ इसकी जानकारी उपसरपंच को भी नहीं दिया जा रहा है जिसके कारण ग्रामीणों को सुचना के अधिकार का सहारा लेना पड़ा ग्रामीणों द्वारा की गई शिकायत में बताया गया है की उचित मूल्य दुकान में खाद्य सामाग्री को तय दर से अधिक मूल्य पर विक्रय करना एवं 15 वित्त की राशि का गबन करना ग्राम पंचायत मटिया के वार्ड क्रमांक 11 पंच उषा बाई चेलके दिनांक 01/04/2020
को विवाह होकर चली गई और इनका स्थान रिक्त होने के बावजूद ग्राम पंचायत मटिया के सरपंच द्वारा सम्बंधित विभाग के अधिकारी को बिना सूचना दिये स्वय कार्यभार संभाला जा रहा है.और उसके फर्जी
हस्ताक्षर कर पंचायत की कार्यवाही में भाग लेकर उपस्थिति सुनिश्चित कराया जा रहा है पंचायत राज
अधिनियम में बने प्रावधानों के तहत यदि किसी पंच का पद रिक्त हो जाता है । अथवा अपने कार्यभार को छोडकर अन्यत्र चला जाता है तो उसकी विधिवत सूचना दिया
जाता है और पुनः उस वार्ड में पंच की नियुक्ति अथवा उसके कार्यभार के संबंध में कार्यवाही किये जाने के लिये अनुमति/प्रस्ताव पारित किया जाता है. जबकि वर्तमान सरपंच द्वारा उक्त तथ्य को पूर्णतः नजरअंदाज करते हुये अवैधानिक कार्य किया जा रहा है, जो कि जांच का विषय है यही नहीं 
ग्राम पंचायत मटिया के सरपंच प्रमिला प्रजावती द्वारा ग्राम पंचायत मटिया में
टेप नल लाईन बिछाया गया है जिसमें सस्ती व लोक्वालिटी का पाइप लगा दिया गया है जिसके कारण टेप नल पाईप जगह - जगह से लीकेज हो रहा है  और गांव की गली, रोड में पानी बह रहा है। और टेपनल की पाईप लाईन फटने के कारण गांव के जनता को भारी समस्याओ का सामना करना पड़ रहा है इन समस्या को सरपंच द्वारा हल नहीं किया जा रहा है 
3. ग्राम पंचायत मटिया के सरपंच प्रमिला प्रजापति द्वारा वर्ष 2020-2021 में ग्राम पंचायत के  विकास हेतु जैसे- नाली निर्माण, गली में सड़क निर्माण, गांव में गड्ढा
के पास स्थित विद्युत पोल में लाईट, हैण्ड पम्प के मरम्मत के नाम पर शासन से लाखो रुपये आहरण किया गया पर गांव की दसा आज भी वैसा ही है इन्ही सभी समस्याओ को लेकर ग्रामीणों ने लिखित शिकायत बिलासपुर कलेक्टर मस्तूरी एस डी एम व मस्तूरी जनपद में किया है जिसमे अधिकारीयों ने उचित जाँच उपरांत उचित कार्यवाही करने की बात कही है