CG - Fake Collector फेसबुक प्रोफाइल ! बस्तर कलेक्टर विजय दयाराम के. नाम से ,अवांछित व्यक्ति ने बनाई फेसबुक फेक प्रोफाइल, सभी से बस्तर कलेक्टर ने की अपील ! इस प्रोफाइल से रिक्वेस्ट मिलने पर इसे स्वीकार न करें तथा तुरंत रिपोर्ट करें...




फेसबुक में बस्तर कलेक्टर विजय दयाराम के. नाम से ,अवांछित व्यक्ति ने बनाई फेक प्रोफाइल
जगदलपुर : कलेक्टर ने फेसबुक में पोस्ट कर दी जानकारी, लिखा किसी ने उनकी फेक अकाउंट बनाया है ,और उनके फेसबुक मित्रों को रिक्वेस्ट भेज रहा है , इस प्रोफाइल से रिक्वेस्ट मिलने पर इसे स्वीकार न करें तथा तुरंत रिपोर्ट करें।