NBL,UP News: मझोला पुलिस ने डकैती की योजना बनाने वाले गिरोह का किया पर्दाफाश, आधा दर्जन बदमाशों को किया गिरफ्तार.

UP News: Majhola police busted a gang

NBL,UP News: मझोला पुलिस ने डकैती की योजना बनाने वाले गिरोह का किया पर्दाफाश, आधा दर्जन बदमाशों को किया गिरफ्तार.
NBL,UP News: मझोला पुलिस ने डकैती की योजना बनाने वाले गिरोह का किया पर्दाफाश, आधा दर्जन बदमाशों को किया गिरफ्तार.

13/12/2022, NBL, UP News: Majhola police busted a gang planning a robbery, arrested half a dozen miscreants.

मुरादाबाद, 11 दिसम्बर । मुरादाबाद के थाना मझोला पुलिस ने डकैती की योजना बनाने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए छह आरोपितों को गिरफ्तार करके उनके पास से तीन अवैध देशी तमंचे, 11 जिंदा कारतूस, 3 चाकू, लूट के उपकरण, 2 चोरी की मोटरसाइकिलें और 5 मोबाइल फोन बरामद किए।

* पकड़े गए सभी आरोपितों पर पूर्व में विभिन्न थानों में मुकदमें दर्ज हैं।रविवार शाम को पुलिस लाइन सभागार में प्रेस वार्ता करते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा ने बताया कि लूट डकैती की घटनाओं पर अंकुश लगाने तथा गिरोह की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत पुलिस अधीक्षक नगर अखिलेश भदौरिया एवं क्षेत्राधिकारी सिविल लाइन्स डॉ अनूप सिंह के नेतृत्व रविवार को थाना मझोला पुलिस द्वारा डकैती की योजना बना रहे 6 आरोपितों को गिरफ्तार कर गिरोह का खुलासा किया।

गिरफ्तार आरोपितों में कपिल कुमार पुत्र शेर सिंह निवासी ग्राम बेहडखेडा टांडा थाना स्योहारा जिला बिजनौर, अभिषेक कुमार पुत्र तेजपाल सिंह निवासी ग्राम डाढी महमूदपुर थाना छजलैट मुरादाबाद, सचिन सैनी पुत्र ब्रजपाल सिंह निवासी ग्राम डाढी महमूदपुर थाना छजलैट मुरादाबाद, आशीष कुमार उर्फ छोटू पुत्र जागेश सिंह निवासी ग्राम सेह थाना सिवाला कला बिजनौर, नितिन कुमार उर्फ ओमवीर कश्यप पुत्र दलवीर सिंह निवासी ग्राम फाजलपुर मछवार थाना रेहड बिजनौर, शाने आलम उर्फ बादशाह पुत्र अनीश अहमद निवासी मोहल्ला नगलीयान कस्बा उमरी कला थाना कांठ,मुरादाबाद को गिरफ्तार किया गया।

एसएसपी ने आगे बताया कि गिरफ्तार आरोपितों के पास से 3 अवैध देशी तमंचे, 11 जिंदा कारतूस, 3 चाकू, लूट के उपकरण, 2 चोरी की मोटरसाईकिलें, 5 मोबाइल फोन बरामद, 2 लोहे की राड, 01 लोहा काटने की आरी ब्लैड आदि समान बरामद हुआ हैं।पूछताछ में पकड़े गए आरोपित कपिल कुमार, अभिषेक कुमार, सचिन सैनी, नितीन कुमार उर्फ ओमवीर कश्यप, आशीष कुमार उर्फ छोटू व शाने आलम उर्फ बादशाह उपरोक्त ने पूछने पर बताया कि साहब हम लोग पिछले एक माह से बैंक ऑफ बड़ौदा कस्बा स्योहारा जनपद बिजनौर को लूटने की योजना बना रहे थे, जिसके लिये हमने 02 मोटरसाइकिल अलग-अलग जगह से चोरी की थी एवं तमन्चे, कारतूस, चाकू व अन्य औजार इक्ट्ठे कर लिये थे। पिछले एक सप्ताह से हम लोग ठाकुरद्वारा में भी एक सुनार को लूटने की योजना बना रहे थे, जिसके लिए हम लोग दो बार वहां पर गए भी थे परन्तु सफल नहीं हो पाये थे। आज हम लोग हर्बल पार्क के पास एक खण्डहर में बैठकर डकैती की योजना बना रहे थे, हम लोगों ने सेक्टर-15 में डकैती करने के लिए एक मकान भी देख लिया था। परन्तु आप लोगो ने आज हम लोगो को पकड लिया है और हमारे पास से मोटरसाइकिल, तमन्चे, चाकू व अन्य सामान बरामद कर लिया है।

बरामद मोटरसाइकिल सुपर स्पलैण्डर के सम्बंध में थाना ठाकुरद्वारा जनपद मुरादाबाद पर मुअसं 567/22 धारा-379 भादवि पंजीकृत है। बरामद मोटरसाइकिल एचएफ डीलक्स के बारे मे जानकारी की जा रही है। गिरफ्तार करने वाली टीम में थाना मझोला एसएचओ धनन्जय सिंह, उपनिरीक्षक अनंगपाल सिंह, ओमकार सिंह, जितेंद्र कुमार, कॉन्स्टेबल सौरव नैन, राजबहादुर, आशीष नायडू, रवि तोमर, राहुल अहलावत व सूरज नागर थाना मझोला शामिल रहे।