NBL,Muzaffarnagar News: चोर गिरोह के साथ मुठभेड़, दो बदमाशों के पैर व सिपाही के बाजू में लगी गोली.
Muzaffarnagar News: Encounter with a gang of thieves




13/12/2022, NBL, Muzaffarnagar News: Encounter with a gang of thieves, two miscreants' legs and a soldier's side were shot.
मुजफ्फरनगर। रविवार देर रात छपार में पिकअप सवार चोर गिरोह के साथ थाना छपार, एसओजी टीम की मुठभेड़ हो गई। इस दौरान दो बदमाश पैर व एक सिपाही बाजू में गोली लगने से घायल हो गया। तीनों घायलों को सरकारी अस्पताल में उपचार दिलाया गया है।
शातिरों ने चोरी में प्रयुक्त पिकअप, चोरी का सामान व हथियार बरामद हुए हैं।
एसपी सिटी अर्पित विजयवर्गीय ने पुलिस लाइन में प्रेसवार्ता में बताया कि रविवार की रात छपार थाना पुलिस व एसओजी टीम की गश्त के दौरान पिकअप सवार चोर गिरोह के साथ सिमरती- कासमपुर चौराहे के पास मुठभेड़ हो गई। तब मेहरबान निवासी गांव गदरोना, थाना मंगलोर जनपद हरिद्वार व नईम निवासी गांव खेड़ी फिरोजाबाद थाना ककरौली पैर में गोली लगने से घायल हो गये। छपार थाने का सिपाही राहुल चौधरी भी बाजू में गोली लगने से घायल हो गया।
बादमाशों के पांच साथी सादिक निवासी गुलाबनगर हरिद्वार, जैकी निवासी होशियारपुर शहर कोतवाली मुजफ्फरनगर, नवाब निवासी ज्वालापुर थाना भगवानपुर हरिद्वार, रऊफ निवासी गांव पटनी थाना चिल्लाना जनपद सहारनपुर व रवि अकबरगढ़ थाना चरथावल को भी दो तमंचों व कारतूसों के साथ गिरफ्तार किया। उनकी निशानदेही पर दो आयशर ट्रैक्टर के इंजन, एक बुलेरो पिकअप व चोरी करने के उपकरण बरामद किये। घायल दोनों बदमाशों व सिपाही को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया हैं। घायल व उनके पांचों साथियों के खिलाफ आसपास जनपदों के विभिन्न थानों में दर्जनों मुकदमे दर्ज हैं।
एसपी सिटी ने बताया कि गिरफ्तार शातिर चोर रोजाना पिकअप में चोरी करने के लिए निकलते है और जो सामान मिलता है उसे ही चोरी कर लेते है। छपार में दो, ककरौली में दो व सिखेडा में एक स्थान पर चोरी करना गिरफ्तार शातिरों ने बताया है। एसपी सिटी ने बताया कि टीम को एसएसपी की तरफ से इनाम दिया जाएगा।