CG VIDEO ब्रेकिंग: कॉलेज में मिला वन सुंदरी सांप.... दुर्लभ ही मिलता हैं देखने को.... सांप को आया गुस्सा और फिर हुआ ये.... गुस्सा होने पर क्या करता हैं VIDEO में देखें......

CG VIDEO ब्रेकिंग: कॉलेज में मिला वन सुंदरी सांप.... दुर्लभ ही मिलता हैं देखने को.... सांप को आया गुस्सा और फिर हुआ ये.... गुस्सा होने पर क्या करता हैं VIDEO में देखें......

कोरबा। आईटी कॉलेज में वन सुंदरी सांप मिला। यह वन सुंदरी सांप दुर्लभ ही देखने को मिलता हैं। बता दें छत्तीसगढ़ का कोरबा जिला अनेक प्रकार के जीव जन्तु से भरा पड़ा है। यहां आए दिन अनेक प्रजातियां के सांप देखने को मिलता हैं। निश्चित ही कोरबा जिले को अन्य जिलों से अलग करता हैं। ऐसा ही कुछ आज देखने को मिला जगरहा के आई टी कॉलेज के एक अनोखा सांप दिखा जो बाकी सांपो से बहुत ही अलग दिख रहा था। 

 

यहां रह रहें कुछ कुछ लोगों की नज़र उस पर पड़ी तो सब डर गए, फिर उन्होंने अपने टीचर प्रणय राही सर को इसकी जानकारी दी जिसके तुरंत बाद उन्होंने स्नेक रेस्क्यू टीम प्रमुख जितेंद्र सारथी को इसकी जानकारी दी जिसके तुरंत बाद जितेंद्र सारथी मौके पर पहुंच सांप को देखा। जिस पर उन्होंने बताए ये बहुत ही सुन्दर सांप हैं। जिसको Common Trinket Snake हिंदी में अलंकार और वन सुंदरी सांप के नाम से जाना जाता हैं। ये बिना जहर वाला सांप हैं। जो गुस्से होने पर अलग ही अपना आकार बना लेता हैं फिर झटके से हमला करता हैं।

 

हमारे जिले में ये अच्छे तादाद में पाए जाते हैं। पर जल्दी दिखते नहीं। इस तरह जीवों का मिलाना हमारे लिए बहुत अच्छी और खुशी का विषय हैं। फिर उसे सुरक्षित रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ दिया गया। जितेंद्र सारथी ने बताया कि कोरबा जिले दुर्लभ सांपो से भरा पड़ा है। कोरबा जिले में लगातार सांपो की अनेक प्रजातियां मिलने से पता चलता हैं। कोरबा जिला का जंगल सांपो के लिए बहुत ही अनुकूल हैं। अब तक छोटे से लेकर विशाल काय सांप मिल चुके हैं। जिसमें दुर्लभ देखने वाले सांप भी सामिल है।

 

देखें वीडियो