CG- IT रेड BIG ब्रेकिंग: रायपुर, कवर्धा, सूरजपुर, जशपुर और रायगढ़ के कारोबारी के ठिकानों पर कार्रवाई.... 100 से ज्यादा अधिकारी-कर्मचारी शामिल.... प्रदेश भर में आयकर विभाग की छापामार कार्रवाई जारी.... रेड से मचा हड़कंप.....

Income tax department IT raid is taking action in Chhattisgarh Action on business bases officers involved IT रेड

CG- IT रेड BIG ब्रेकिंग: रायपुर, कवर्धा, सूरजपुर, जशपुर और रायगढ़ के कारोबारी के ठिकानों पर कार्रवाई.... 100 से ज्यादा अधिकारी-कर्मचारी शामिल.... प्रदेश भर में आयकर विभाग की छापामार कार्रवाई जारी.... रेड से मचा हड़कंप.....

...

रायपुर। छत्तीसगढ़ में आईटी रेड (IT raid) कार्रवाई कर रही है। आईटी रेड (IT raid) की कार्रवाई कवर्धा, जशपुर, बिलासपुर, रायगढ़, दुर्ग समेत कई जिलों में जारी है। छापेमारी (raid action) में लगभग 100 से ज्यादा अधिकारी और कर्मचारी शामिल है। साथ ही ये कार्रवाई रायपुर में कारोबारी विनोद जैन, कवर्धा में कन्हैया अग्रवाल, सूरजपुर में आशीष अग्रवाल सहित जशपुर, रायगढ़ में भी ये कार्रवाई (raid action) जारी है। राजधानी में कारोबारियों के ठिकानों पर आयकर विभाग (Income tax department) ने दबिश दी है। विनोद जैन के आधा दर्जन से अधिक ठिकानों पर आयकर विभाग (Income tax department) की छापामार कार्रवाई (raid action) जारी है। 

 

इस छापेमार कार्रवाई (raid action) में बड़े पैमाने पर अधिकारियों के मौजूद होने की जानकारी है। रोड कॉन्ट्रैक्टर जशपुर निवासी विनोद जैन के कई ठिकानों पर आयकर विभाग ने दबिश दी है। रायपुर, जशपुर समेत आधा दर्जन से अधिक ठिकानों पर आयकर विभाग की का छापामार कार्रवाई जारी है। साथ ही आयकर विभाग ने राजधानी स्थित रोमांस्क्यु विला, अशोका रत्न, पंडरी स्थित होटल पुनीत में भी छापामार कार्रवाई कर रही है। विनोद जैन, कन्हैया अग्रवाल समेत कई और कारोबारियों के ठिकानों पर दबिश की सूचना निकलकर सामने आ रही है।