CG IPS ब्रेकिंग: गृह विभाग ने जारी किया आदेश.... ADG स्तर के इस आईपीएस को बनाया गया डायरेक्टर लोक अभियोजन.... देखें आदेश.......




...
रायपुर। छत्तीसगढ़ शासन के गृह (पुलिस) विभाग ने आदेश जारी किया है। अरूण देव गौतम ( भापुसे - 1992), सचिव, गृह एवं जेल विभाग ( राज्य प्रतिनियुक्ति पर ) एवं अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक, नगर सेना एवं नागरिक सुरक्षा का अतिरिक्त प्रभार को अपने वर्तमान कर्तव्यों के साथ-साथ अस्थायी रूप से आगामी आदेश पर्यन्त तक संचालक, लोक अभियोजन, छ०ग० का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। राज्य शासन द्वारा भारतीय पुलिस सेवा (वेतन) नियम, 2016 के नियम-12 के तहत संचालक, लोक अभियोजन, छ0ग0 के असंवर्गीय पद को प्रतिष्ठा एवं जिम्मेदारी में भारतीय पुलिस सेवा के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक वेतनमान के समकक्ष घोषित किया जाता है।