कलयुग में हुआ चमत्कार: समाजसेवियों से लेकर नेताओं तक सभी ने पिलाया जल और दूध

कलयुग में हुआ चमत्कार: समाजसेवियों से लेकर नेताओं तक सभी ने पिलाया जल और दूध
सालासर बालाजी मंदिर में भगवान की प्रतिमाओं को जल व दूध किया अर्पण

भीलवाड़ा। कलयुग में भी पूरे प्रदेश भर के मंदिरों में शनिवार शाम को चमत्कार होना शुरू हो गया, मंदिरों में विराजमान शिव परिवार सहित नंदी बाबा की प्रतिमाओं ने कुछ देर के लिए दूध व जल पीना शुरू कर दिया। प्रदेश के लगभग सभी धार्मिक स्थलों पर प्रतिमाएं दूध और जल पी रही थी, सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी वायरल हो रहा था, जिसमें प्रतिमाओं को जल व दूध पीते दिखाया गया था। देखते ही देखते चंद मिनटों में धार्मिक स्थलों पर आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा। भीलवाडा शहर के सालासर बालाजी मंदिर, टंकी के बालाजी, बापूनगर क्षेत्र सहित सभी मंदिरों में शनिवार शाम से ही भक्तों का तांता लगना शुरू हो गया। सभी मंदिरों में श्रद्धालुगण ने भगवान भोलेनाथ व शिव परिवार को जल व दूध अर्पण किया। शनिवार देर रात तक मंदिरों में भक्तों की भीड़ लगी रही।

आम से लेकर खास तक सभी ने पिलाया दूध व जल

शास्त्रीनगर के भोपालपूरा रोड पर स्थित सालासर बालाजी मंदिर में वार्ड नंबर 43 की महिला पार्षदा इंदु बंसल, भाजपा नेता विनोद झुरानी, गौभक्त किशोर लखवानी, समाजसेवी नाका रामसिंगानी आदि ने भगवान की प्रतिमाओं को जल व दूध अर्पण किया।