फोर लाइन मस्तूरी टर्निंग में राईस मिल के पास एक बार फिर एक माँ की गोद हुई सुनी सड़क दुर्घटना में गई युवक की जान पढ़े पूरी खबर

फोर लाइन मस्तूरी टर्निंग में राईस मिल के पास एक बार फिर एक माँ की गोद हुई सुनी सड़क दुर्घटना में गई युवक की जान पढ़े पूरी खबर
फोर लाइन मस्तूरी टर्निंग में राईस मिल के पास एक बार फिर एक माँ की गोद हुई सुनी सड़क दुर्घटना में गई युवक की जान पढ़े पूरी खबर

बिलासपुर//मिली जानकारी के अनुसार मस्तूरी मोड़ राईस मिल के पास लोहर्सी निवासी रामअवतार वर्मा पिता दिलीप कुमार वर्मा उम्र लगभग 28 वर्ष जो बिलासपुर में रहकर सिक्योरिटी गार्ड का काम किया करता था जो आज सुबह शादी के लिए लड़की देखने तिलाई तागा जाने के लिए निकला था जिसका रास्ते में ही किसी अज्ञात वाहन के चपेट में आने से मौत हों गई है चश्मदीद बताते है की घटना स्थल पर उनकी सांसे चल रही थी और हॉस्पिटल लाते समय वो चल बसे उनके रिस्तेदार ने बताया की उनकी सिर,पैर,और कमर में गंभीर चोट आई है वही कान से खून आने की भी बात बताई गई आपको बताते चले की जब से नए बने रोड में आवागमन शुरू हुआ है तब से कोई न कोई परिवार दुर्घटनाओं से पीड़ित हों ही रहा है इस रोड पर आये दिन किसी न किसी की जान जा रही है क्या ऐसी घटनाओ को रोकने का कोई उपाय नहीं है ?

 

 

D29-B06-CE-DCF3-4-D9-D-81-EA-2-D44-BC3552-D2


[url=https://ibb.co/QbXvpj7][img]https://i.ibb.co/TvrMYqD/D29-B06-CE-DCF3-4-D9-D-81-EA-2-D44-BC3552-D2.gif[/img][/url]