CG शिक्षक की मौत : दर्दनाक हादसा ,आंधी-तूफान ने मचाई तबाही,अचानक गिरी दीवार, दबकर शिक्षक की मौत..
छत्तीसगढ़ के सुकमा में अचानक बदले मौसम के मिजाज के बाद हुए बारिश व आंधी – तूफान एक शिक्षक के लिये आफत बनकर आयी और उसकी जान ले ली CG teacher's death: The storm caused havoc




CG teacher's death: The storm caused havoc
सुकमा 17 मार्च 2023।छत्तीसगढ़ के सुकमा में अचानक बदले मौसम के मिजाज के बाद हुए बारिश व आंधी – तूफान एक शिक्षक के लिये आफत बनकर आयी और उसकी जान ले ली। बताया जा रहा है की तेज हवा चलने के कारण यहाँ दीवार और चौखट कमरे में बैठे शिक्षक के ऊपर गिर गया जिसमें दबकर शिक्षक की मौके पर ही मौत हो गयी। मृतक शिक्षक का नाम जगन मोहन नायडू बताया जा रहा है। जो कोंटा ब्लॉक में पदस्थ थे।
जानकारी के मुताबिक हादसा कोंटा बार्डर के सुद्दागुड़ा गांव का बताया जा रहा है। जहाँ शिक्षक स्कुल से लौटने के बाद सीमेंट की ईंट भट्टी गये थे। उसी दौरान तेज रफ्तार से आये आंधी के चलते कमरे का दीवार और चौखट गिर गया जिसमें दबकर शिक्षक की मौके पर ही मौत हो गयी।