CG IT रेड BIG NEWS: कारोबारियों के ठिकानों पर 2 दिन से IT रेड जारी.... 10 करोड़ कैश, सोने-चांदी के गहने और दस्तावेज बरामद.... एक-दो दिन और चल सकती है जांच.....
income tax raid action businessmen Income tax department Cash jewelery documents tax evasion




...
रायपुर। छत्तीसगढ़ के रायपुर, जशपुर, कवर्धा और सूरजपुर में दो दिन पहले इनकम टैक्स की रेड (income tax raid) पड़ी है। इनमें से तीन शहरों के कारोबारियों के 15 से ज्यादा ठिकानों पर छापे की कार्रवाई (raid action) जारी है। कार्रवाई एक दो दिन और भी आगे तक जारी रह सह सकती है। इन छापों में आयकर विभाग (Income tax department) के करीब 100 अधिकारी 2 दिन पहले इन व्यापारियों (businessmen) के घरों और दफ्तरों में पहुंचे। रायपुर, जशपुर और कवर्धा (Raipur, Jashpur and Kawardha) के कारोबारियों (businessmen) के 15 से ज्यादा ठिकानों पर इनकम टैक्स का छापा पड़ा है। दो दिन पहले शुरू हुई जांच अब भी जारी है। इन कारोबारियों (businessmen) के ठिकानों से 10 करोड़ से अधिक कैश (Cash), जेवरात (jewelery) और कई ऐसे दस्तावेज (documents) मिले हैं, जिनमें आयकर विभाग (Income tax department) को कर चोरी (tax evasion) के सबूत नजर आए हैं।
यह छापा (raid) कवर्धा के कारोबारी कन्हैया अग्रवाल, जशपुर के विनोद जैन, रायपुर के होटल कारोबारी एनसी नाहर और ठेकेदार आशीष अग्रवाल के ठिकानों पर पड़ा है। कन्हैया और विनोद के रायपुर में भी मकान और दफ्तर हैं। इन सभी जगहों पर जांच की जा रही है। इन सभी कारोबारियों (businessmen) के घरों और दफ्तरों (homes and offices) से आयकर विभाग (Income tax department) को कुछ न कुछ मिला है। हालांकि अभी इसकी आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है क्योंकि जांच जारी है। कारोबारियों (businessmen) के पास से मिलने वाले कैश (Cash) और दूसरी चीजों की तादाद बढ़ भी सकती है। कन्हैया अग्रवाल के कवर्धा में बैंक लॉकर सीज (Bank Locker Seizure) कर दिए गए हैं।
जशपुर के कारोबारी विनोद जैन का रायपुर में भी एक मकान है। यहां से कंप्यूटर हार्ड डिस्क और पेन ड्राइव जैसी चीजें मिली हैं। आयकर विभाग की टीम इन के तमाम कर्मचारियों से भी पूछताछ कर रही है। रायपुर, कवर्धा और जशपुर के कारोबारियों के रिश्तेदारों के पास से कई जेवरात भी मिले हैं, जिन्हें बाजार मूल्य के आधार पर जांचा जाएगा। इन जेवरों से जुड़े बिल कारोबारी पेश नहीं कर पाए हैं। कई ऐसे बिल भी मिले हैं, जो टैक्स में हेरा-फेरी करने के लिए फर्जी तरीके से बनाए गए।