ओडिशा में दो रूसी पर्यटकों की मौत मामले में बड़ा खुलासा, व्लादिमीर पुतिन का रहा था आलोचक.
Big revelation in the death of two Russian tourists in Odisha




NBL,28/12/2022, Big revelation in the death of two Russian tourists in Odisha, Vladimir Putin was critical.
ओडिशा के रायगड़ा में दो रूसी पर्यटकों की मौत मामले में बड़ा खुलासा हुआ है. बताया जा रहा है 65 वर्षीय पावेल एंथोम रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की पार्टी से जुड़ा था।
हालांकि युक्रेन के खिलाफ युद्ध के बाद वह पुतिन की कई मौकों पर आलोचना भी कर चुका था. मालूम हो पावेल एंथोम की होटल की तीसरी मंजिल से गिरने से मौत हो गयी थी. एंथोम होटल के बाहर खून से लथपथ मिले थे. जिला अस्पताल ले जाने पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया था. इससे पहले पावेल के सह-यात्री व्लादिमीर बिडेनोव 22 दिसंबर को उसी होटल में मृत पाए गए थे. वह होटल की पहली मंजिल पर अपने कमरे में बेहोशी की हालत में पड़े थे और उनके पास शराब की कुछ खाली बोतलें थीं।
पावेल एंथोम 2019 में सबसे ज्यादा कमाई करने वाले नेता थे..
ओडिशा के होटल में मृत पाये गये पावेल एंथोम रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की समर्थक पार्टी से जुड़े थे. एंथोम व्लादिमीर क्षेत्र से सांसद थे. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार एंथोम 2019 में सबसे ज्यादा कमाई करने वाले नेता बने थे. खबर है कि वह अपना 65वां जन्मदिन मनाने के लिए भारत पहुंचे थे. हालांकि यह भी बताया जा रहा है कि एंथोम भले की व्लादिमीर पुतिन की पार्टी से जुड़े थे, लेकिन हाल के दिनों में उन्होंने रूसी राष्ट्रपति की जमकर आलोचना भी की थी।
होटल मालिक ने पूरी घटना के बारे में बताया...
रूसी पर्यटकों की जिस होटल में मौत हुई थी, उस होटल के मालिक ने पूरी घटना के बारे में बताया. पहले पर्यटक बेहोश मिला, मेडिकल जांच के बाद वह मृत पाया गया. दूसरा पर्यटक अपने दोस्त के अंतिम संस्कार के बाद मानसिक रूप से परेशान था, वह होटल परिसर में पड़ा मिला. जब अस्पताल ले जाया गया, तो मृत पाया गया. होटल ऑनर ने बताया, 21 तारीख को चार लोग हमारे होटल में रहने आए, उनमें से दो की मौत हो गई, जबकि दो अब भी यहीं हैं. हम रूसी दूतावास से उनके दस्तावेजों का इंतजार कर रहे हैं. वे चले जाएंगे।
दोस्त की मौत से तनाव में थे पावेल...
पावेल की मौत पर एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि यह आत्महत्या का मामला लग रहा है. उन्होंने कहा, पावेल अपने दोस्त की मौत से तनाव में थे. पुलिस ने कहा कि वे पावेल की मौत की सभी कोणों से जांच कर रहे हैं, जिसमें यह संभावना भी शामिल है कि वह गलती से छत से गिर गया हो. पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि यह पावेल की खुदकुशी का मामला लगता है।