6 और ओमिक्रॉन संक्रमित BIG NEWS: ओमिक्रॉन का बढ़ रहा कहर.... छत्तीसगढ़ से लगे पड़ोसी राज्य में फैल रहा कोरोना का ओमिक्रॉन वेरिएंट.... अब यहां मिले 6 और संक्रमित.... देश में संक्रमितों की संख्या हुई 27.... मचा हड़कंप.....




...
डेस्क। ओमिक्रॉन के बढ़ते मामले लोगों को 2021 की मई-जून और जुलाई की याद दिला रहे हैं। छत्तीसगढ़ से लगे राज्य महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के नए संक्रमण ओमिक्रॉन के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। राज्य के पिंपरी चिंचवड़ शहर में सोमवार को 6 लोगों के इस वेरिएंट से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। साथ ही 10 लोगों के जीनोम सीक्वेंसिंग टेस्ट के नतीजों का इंतजार हो रहा है। इन नए केस को मिलाकर महाराष्ट्र में अब तक 14 लोगों के ओमिक्रॉन वेरिएंट से संक्रमित होने की पुष्टि हो चुकी है। पिंपरी चिंचवड़ में 6 नए लोगों के ओमिक्रॉन से संक्रमित होने के बाद अब देश में इसके संक्रमितों की संख्या 27 हो गई है।
महाराष्ट्र, राजस्थान, गुजरात, कर्नाटक और दिल्ली समेत भारत में रविवार तक कोरोना वायरस के ओमीक्रोन स्वरूप से संक्रमण के 21 मामले सामने आए थे। पिंपरी चिंचवड़ महानगर पालिका के कमिश्नर राजेश पाटील ने सोमवार को शहर में ओमिक्रॉन के संक्रमितों के मिलने की पुष्टि की है। उनका कहना है कि शहर में 16 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई थी। इन सभी के सैंपल जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजे गए हैं। इनमें से अब तक 6 लोगों के ओमिक्रॉन से संक्रमित होने की बात सामने आई है। अभी 10 लोगों के नतीजों का इंतजार हो रहा है।
उन्होंने कहा है कि प्रशासन इस मामले में पूरी तरह सतर्क है। राजेश पाटिल ने यह भी जानकारी दी है कि जल्द ही शहर में नई गाइडलाइंस जारी करके भीड़ के एकत्र होने पर प्रतिबंध लगाया जाएगा। उन्होंने लोगों से भी कोविड 19 के नियमों का पूरी सतर्कता और कड़ाई के साथ पालन करने की अपील की है। नए मामलों के कहीं न कहीं विदेशी यात्रा से कनेक्शन है। इसलिए एयरपोर्ट पर सख्ती और ट्रेसिंग बढ़ा गई है। इनसे ज्यादातर व्यक्तियों की ट्रैवल हिस्ट्री अफ्रीका की है। अथवा ये लोग ऐसे व्यक्तियों के संपर्क में थे, जिन्होंने हाल ही में विदेश यात्रा की थी। इसी के साथ ही अब भारत के चार राज्यों और दिल्ली में ओमिक्रॉन के केस आ गए हैं। इसी के साथ दक्षिण अफ्रीका से निकला यह वैरिएंट दुनिया के तकरीबन 30 देशों तक पहुंच चुका है।