मसानिया भैरवनाथ को धारण करवाया डॉक्टर का चोला




भीलवाड़ा। शहर के पंचमुखी मुक्तिधाम में स्थित प्राचीन मसानिया भैरवनाथ मंदिर में भैरवनाथ 7 दिन के लिए डॉक्टर बने हैं। लंबी बीमारी के बाद स्वस्थ हुए एक भक्त ने भैरव बाबा को डॉक्टर का चोला पहनाया। डॉक्टर की पोशाक धारण करने के साथ ही उन्हें ऑपरेशन थिएटर में काम आने वाले औजार भी अर्पित किए। श्री मसानिया भैरव नाथ मंदिर विकास समिति के युवा अध्यक्ष रवि कुमार खटीक ने बताया कि भैरूनाथ 7 दिन तक यह चोला धारण करेंगे। 7 दिन बाद रविवार को उन्हें दूसरा चोला चढ़ाया जाएगा भैरवनाथ के डॉक्टर का चोला उतारने के बाद चोला व औजार मन में डॉक्टर का सपना संजोए बच्चे को देकर बच्चे की हौसला अफजाई की जाएगी। मंदिर के पुजारी संतोष खटीक ने बताया कि भैरवनाथ को डॉक्टर का चोला कैलाश पुरोहित द्वारा चढ़ाया गया।