फिर लगने वाला है लॉकडाउन?.... कोरोना का कहर.... सरकार के 10 मंत्री समेत 20 से अधिक विधायक कोरोना संक्रमित.... बढ़ेंगी पाबंदियां!.... मंत्री के बयान से अटकलें तेज.....




...
डेस्क। महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों ने राज्य सरकार की पेशानी पर बल ला दिया है। राज्य के एक मंत्री ने कहा है कि राज्य अब एक ताजा लॉकडाउन लगाने के कगार पर खड़ा हो गया है। इसपर अंतिम फैसला राज्य के सीएम उद्धव ठाकरे लेंगे। महाराष्ट्र सरकार के मंत्री विजय वडेट्टीवार ने कहा कि महाराष्ट्र में 8,067 लोग कोरोना संक्रमित हो गए हैं और इस तरह कोविड-19 संक्रमण के केस रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गए हैं। आपदा प्रबंधन विभाग के मंत्री विजय वडेट्टीवार ने कहा, 'लॉकडाउन के कगार पर पहुंच गए हैं, लेकिन मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे अंतिम फैसला लेंगे कि इसे कब लागू किया जाएगा।
उन्होंने यह भी कहा कि यात्रा और कॉलेजों पर प्रतिबंध भी एक साथ लिए जाएंगे। महाराषट्र में कोरोना संक्रमितों की संख्या में पिछले कुछ दिनों से तेजी से बढ़ोत्तरी हुई है। राज्य की स्कूली शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड, सांसद सुप्रिया सुले, केसी पाडवी, बाल विकास मंत्री सहित कई विधायक कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। साल के आखिरी दिन 8 हजार से ज्यादा कोरोना केस सामने आए हैं। इनमें 5 हजार से ज्यादा केस मुंबई से सामने आए हैं। बता दें कि महाराष्ट्र के नगर विकास राज्य मंत्री प्राजक्त तनपुरे, ट्राइबल डेवलपमेंट मिनिस्टर केसी पाडवी, शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड़, बालासाहेब थोराट और यशोमति ठाकुर समेत कुल 10 मंत्री कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं।
महाराष्ट्र में कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन के मामलों में लगातार तेजी से बढ़ोतरी हो रही है। इसके साथ ही, कोरोना के डेल्टा वायरस से लोग संक्रमित हो रहे हैं। आलम यह कि बीते 24 घंटों के दौरान महाराष्ट्र में 10 मंत्री समेत करीब 20 विधायक कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। राज्य के डिप्टी सीएम अजित पवार ने कहा कि अगर राज्य में कोरोना के मामले बढ़ते हैं, तो पाबंदियां बढ़ाई जाएंगी। इसके साथ ही, महाराष्ट्र में लॉकडाउन लागू होने की चर्चाएं एक बार फिर तेज हो गई हैं। महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार ने कहा कि महाराष्ट्र में 10 मंत्री और 20 से अधिक विधायक कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।
उन्होंने कहा कि अगर महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी होती है, तो सरकार पाबंदियां बढ़ा सकती है। इससे पहले महाराष्ट्र के मदद एवं पुनर्वास मंत्री विजय वडेट्टीवार ने राज्य में कोरोना और ओमिक्रॉन की गंभीर स्थिति के मद्देनजर कहा कि राज्य में कोरोना की तीसरी लहर आ चुकी है और राज्य सरकार अब लॉकडाउन लगाने के लिए मजबूर हो सकती है। जनवरी और फरवरी के महीने में हालात और भी बिगड़ सकते हैं।