वैभवनगर क्षेत्र में दिनदहाड़े घर से साईकल चोरी




- चोरों के हौसले बुलंद
-घरों के अंदर घुसकर भी वारदात को बिना किसी डर के दे रहे अंजाम
- रोजाना एक नई वारदात को दे रहे अंजाम
-जिला पुलिस को चलाना चाहिए धरपकड़ अभियान
(नया भारत लाइव) भीलवाड़ा। शहर सहित जिले भर में पिछले कुछ समय से चोरों के हौसले बुलंद है, यह कई वारदातों को बेखौफ होकर अंजाम देने से दिखाई दे रहा है, कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत शास्त्रीनगर, न्यू हाउसिंग बोर्ड, ज्योतिनगर, श्याम विहार, वैभवनगर क्षेत्र में पिछले कई समय से घरों के अंदर व बाहर से साईकल चोरी होने की कई वारदातें हो चुकी है, चोर रोजाना एक नई वारदात को अंजाम दे रहे है, वहीं एक वारदात गुरुवार को वैभवनगर में सामने आई, गुरुवार सुबह करीब 9:30 बजे एक चोर घर में प्रवेश कर चंद मिनटों में साईकल चोरी कर भाग निकला, करीब 10 बजे साईकल मालिक को वारदात का पता चला, आस-पास क्षेत्र में तलाश की लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। वैभवनगर निवासी व कपड़ा कारोबारी नरेश बजाज के घर से साईकल चोरी हुई है, गंभीर बात तो यह है कि चोर अब घर के बाहर के साथ-साथ ही घर के अंदर घुसकर भी वारदात करने से डर नहीं रहे है, क्या इनको नहीं है पुलिस का डर?????
★विदित रहे कि, कुछ दिनों पूर्व भी एक चोर को क्षेत्रवासियों ने साईकल चुराते हुए रंगे हाथों धर दबोचा था, चोर को क्षेत्रवासियों की मदद से सिटी कोतवाली थाना पुलिस को सुपुर्द किया गया था। पुलिस ने चोर की निशानदेही पर कई साईकले बरामद की थी।