OMG: पूरे 94 बच्चों का ‘बाप’ निकला ये डॉक्टर.... धोखे से महिलाओं को प्रेग्नेंट करता था डॉक्टर.... महिलाओं के साथ करतूत ऐसी जान रह जाएंगे दंग.....

Shocking News Netflix Our Father Webseries, Doctor Donald Cline, Indianapolis: एक डॉक्टर 94 बच्चों का बाप निकला. फर्टिलिटी डॉक्टर की काली करतूतों का खुलासा हुआ है. यह सब तब हुआ जब डॉक्टर के ऊपर बकायदा फिल्म बनी तब जाकर डॉक्टर का राज सामने आया है. फर्टिलिटी डॉक्टर 94 बच्चों का बाप निकला है और अभी भी यह गिनती जारी है. वह अपने यहां आने वाले मरीजों में अपना स्पर्म डाल देता था. मामला अमेरिका का है. मामले सामने आने के बाद कोर्ट ले जाया गया. जिसके बाद उससे करीब 40 हजार रुपए का फाइन वसूला गया और उसे रिहा कर दिया गया. इस मामले को लेकर अब नेटफ्लिक्स ने एक डॉक्यूमेंट्री बनाई है.

OMG: पूरे 94 बच्चों का ‘बाप’ निकला ये डॉक्टर.... धोखे से महिलाओं को प्रेग्नेंट करता था डॉक्टर.... महिलाओं के साथ करतूत ऐसी जान रह जाएंगे दंग.....
OMG: पूरे 94 बच्चों का ‘बाप’ निकला ये डॉक्टर.... धोखे से महिलाओं को प्रेग्नेंट करता था डॉक्टर.... महिलाओं के साथ करतूत ऐसी जान रह जाएंगे दंग.....

Shocking News

 

Netflix Our Father Webseries, Doctor Donald Cline, Indianapolis: एक डॉक्टर 94 बच्चों का बाप निकला. फर्टिलिटी डॉक्टर की काली करतूतों का खुलासा हुआ है. यह सब तब हुआ जब डॉक्टर के ऊपर बकायदा फिल्म बनी तब जाकर डॉक्टर का राज सामने आया है. फर्टिलिटी डॉक्टर 94 बच्चों का बाप निकला है और अभी भी यह गिनती जारी है. वह अपने यहां आने वाले मरीजों में अपना स्पर्म डाल देता था. मामला अमेरिका का है. मामले सामने आने के बाद कोर्ट ले जाया गया. जिसके बाद उससे करीब 40 हजार रुपए का फाइन वसूला गया और उसे रिहा कर दिया गया. इस मामले को लेकर अब नेटफ्लिक्स ने एक डॉक्यूमेंट्री बनाई है. (Shocking News, Netflix Our Father Webseries, Doctor Donald Cline, Indianapolis)

 

डॉ. डोनाल्ड क्लाइन की सच्ची स्टोरी से लोगों को अवगत कराने के लिए नेटफ्लिक्स ने ‘Our Father’ नाम की एक डाक्यूमेंट्री बनाई है. 1970 और 1980 के दशक में यह डॉक्टर अपने हॉस्पिटल में आने वाली महिला मरीजों को बिना जानकारी दिए उनमें अपना स्पर्म डाल दिया करता था. क्राइम को पहली बार उनकी बेटी जैकोबा बेलाईड ने उजागर किया था. स्पर्म डोनेशन के जरिए ही उनका जन्म हुआ था. एक दिन उन्होंने घर पर अपना DNA टेस्ट किया. उन्हें पता चला कि इस डॉक्टर से उनके सात भाई-बहन और हैं लेकिन उनकी मां अलग-अलग हैं. (Shocking News, Netflix Our Father Webseries, Doctor Donald Cline, Indianapolis)

 

इसके बाद यह ग्रुप अपनी फैमली ट्री की सच्चाई जानने के लिए काम करने लगा, जिसमें उन्हें पता चला- उनके पैरेंट्स का फर्टिलिटी डॉक्टर महिला मरीजों में अपना स्पर्म डाल दिया करता था. डाक्यूमेंट्री में जैकोबा ने इस बारे में डिटेल में बताया है, मैट व्हाइट को भी यह जानकारी मिली कि वह भी डॉक्टर क्लाइन की बच्ची है, उन्होंने कहा- मैं बस अपनी मां के लिए बुरा फील कर रही थी. मैट की मां लिज व्हाइट ने कहा- जब मैट का DNA टेस्ट आया तो मेरे मुंह से पहली बात यह निकली कि मेरा 15 बार रेप हुआ है और मुझे पता भी नहीं चला, डॉक्टर क्लाइन द्वारा अपने इलाज को लेकर उन्होंने कहा कि वह हमेशा अपने ऑफिस में अकेला होता था. (Shocking News, Netflix Our Father Webseries, Doctor Donald Cline, Indianapolis)