CG- कॉलेज के डायरेक्टर पर FIR: बेडरूम में दूसरी महिला के साथ रंगरलियां मना रहा था पति... पत्नी ने गर्लफ्रेंड के साथ गुलछर्रे मनाते रंगेहाथ पकड़ा... विरोध करने पर इंजीनियरिंग कॉलेज के डायरेक्टर ने बाल पकड़ कर घसीटा... मारपीट की... फिर जो हुआ वो और शर्मनाक था.....

Chhattisgarh FIR on the Director of Engineering College, wife caught red handed Husband with girlfriend Bilaspur News: चौकसे इंजीनियरिंग कॉलेज के संचालक की पत्नी घर से बाहर थीं. वापस घर पहुंची, तब बेड रूम में दूसरी महिला को देख विरोध किया, तब पति ने झगड़ा करते हुए उनका बाल पकड़ कर घसीटते हुए मारपीट करने लगा. पत्नी ने बताया कि महिला को लेकर उनका पति घर लेकर आया था. जिसका विरोध करने पर उसने मारपीट की और चाकू लेकर जान से मारने के लिए दौड़ाया. इस दौरान उसने पत्नी के भाई पर भी हमला किया.

CG- कॉलेज के डायरेक्टर पर FIR: बेडरूम में दूसरी महिला के साथ रंगरलियां मना रहा था पति... पत्नी ने गर्लफ्रेंड के साथ गुलछर्रे मनाते रंगेहाथ पकड़ा... विरोध करने पर इंजीनियरिंग कॉलेज के डायरेक्टर ने बाल पकड़ कर घसीटा... मारपीट की... फिर जो हुआ वो और शर्मनाक था.....
CG- कॉलेज के डायरेक्टर पर FIR: बेडरूम में दूसरी महिला के साथ रंगरलियां मना रहा था पति... पत्नी ने गर्लफ्रेंड के साथ गुलछर्रे मनाते रंगेहाथ पकड़ा... विरोध करने पर इंजीनियरिंग कॉलेज के डायरेक्टर ने बाल पकड़ कर घसीटा... मारपीट की... फिर जो हुआ वो और शर्मनाक था.....

Chhattisgarh FIR on the Director of Engineering College, wife caught red handed Husband with girlfriend

 

Bilaspur News: चौकसे इंजीनियरिंग कॉलेज के संचालक की पत्नी घर से बाहर थीं. वापस घर पहुंची, तब बेड रूम में दूसरी महिला को देख विरोध किया, तब पति ने झगड़ा करते हुए उनका बाल पकड़ कर घसीटते हुए मारपीट करने लगा. पत्नी ने बताया कि महिला को लेकर उनका पति घर लेकर आया था. जिसका विरोध करने पर उसने मारपीट की और चाकू लेकर जान से मारने के लिए दौड़ाया. इस दौरान उसने पत्नी के भाई पर भी हमला किया.

 

घटना छत्तीसगढ़ के बिलासपुर के सकरी थाना क्षेत्र के राम लाइफ सिटी की है. पत्नी की पिटाई करने वाले चौकसे इंजीनियरिंग कॉलेज के संचालक पर पुलिस ने केस दर्ज किया है. पलक जायसवाल (35) रामा लाइफ सिटी में रहती हैं और व्यवसाय करती हैं. उनके पति आशीष जायसवाल चौकसे इंजीनियरिंग कॉलेज के डायरेक्टर हैं. दोनों की आठ साल पहले शादी हुई है. उनकी एक बेटी भी है. पलक ने पुलिस को बताया कि उनके पति छोटी-छोटी बातों को लेकर उनके साथ आए दिन मारपीट करते हैं. 

 

उनकी सवा साल की बेटी को भी प्रताड़ित करते हैं. पलक जायसवाल ने बताया कि सुबह वह अपने निजी कार्य से घर से बाहर गईं थीं. जब वह घर लौटी तब बेड रूम में दूसरी महिला थी. उसे देखकर पलक जायसवाल ने विरोध किया. इस पर पति आशीष ने कहा कि उनकी निजी जिंदगी में दखल देने वाली मैं कौन होती हूं. इतना ही नहीं इसके बाद आशीष ने उनका बाल पकड़ लिया और हाथ मुक्के से पिटाई शुरू कर दी. फिर जान से मारने की धमकी देने लगा.