जोंधरा स्थित बी आर बी ईंट भट्ठा कर्मचारी पर हमला करने वाले तीन गिरफ्तार पढ़े पूरी खबर

जोंधरा स्थित बी आर बी ईंट भट्ठा कर्मचारी पर हमला करने वाले तीन गिरफ्तार पढ़े पूरी खबर

मस्तूरी जोन्धरा से लगभग 3 किमी की दूरी पर स्थित बी आर बी ईट भठ्टे के कर्मचारी से विवाद होने पर युवको ने सिर पर हमला कर दिया पीड़ित की रिपोर्ट पर पचपेड़ी पुलिस ने केस दर्ज आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है भठ्ठे में कार्यरत अन्नू कोसले पिता बसंत कोसले उम्र 32 वर्ष जो शालो से यही कार्य कर रहा है होली के एक दिन पहले रात में भिलौनी निवासी विश्राम केंवट छोटू केंवट दुर्गेश केंवट इट भठ्ठे के सामने रोड पर पत्थर रख कर शोर मचा रहे थे जिस पर अन्नू कोशले द्वारा मना करने पर उसके साथ गाली-गलौज करने लगे विवाद होने पर युवकों ने ईंट से हमला कर दिया जिससे अन्नू के सिर से खून निकलने लगा युवक यही नहीं रुके बिच बचाव कर रहे लोगो को भी मारने पीटने लगे मामला दर्ज होते ही पचपेड़ी पुलिस एक्शन में आई और आरोपियों को पकड़ लाई