CG - जगदलपुर के सदर वार्ड के पार्षद का गुंडागर्दी ! इमरान खान के ऊपर घर में घुसकर मारपीट करने का आरोप, पार्षद इमरान खान के दहशत से पीड़ित परिवार के बीवी बच्चों ने जगदलपुर शहर छोड़ा, सदर वार्ड के पार्षद इमरान खान के ऊपर एफआईआर के बाद इमरान खान पुलिस के गिरफ्त से बाहर...




जगदलपुर के सदर वार्ड के पार्षद का गुंडागर्दी से हुआ कई लोग परेशान
सदर वार्ड के पार्षद इमरान खान के ऊपर एफआईआर के बाद इमरान खान पुलिस के गिरफ्त से बाहर
इमरान खान के ऊपर घर में घुसकर मारपीट करने का आरोप
पीड़ित परिवार पुलिस कार्यालय पहुंचे पुलिस से लगाई न्याय के गुहार पुलिस ने की इमरान खान के ऊपर एफआईआर दर्ज
पार्षद इमरान खान के दहशत से पीड़ित परिवार के बीवी बच्चों ने जगदलपुर शहर छोड़ा
जगदलपुर : जगदलपुर में आए दिन मारपीट और चाकू बाजी का मामला देखने और सुनने को मिलता है ऐसा ही एक मामला जगदलपुर के सदर वार्ड का है जहां पर सदर वार्ड के पार्षद का गुंडागर्दी देखने को मिला है बीते दिनों एक गरीब परिवार के घर में घुसकर इमरान खान उर्फ मंटू के द्वारा मारपीट किया गया आपको बता दे की सदर वार्ड के पार्षद इमरान खान उर्फ मंटू जो कि वर्तमान में पार्षद है बावजूद इसके लगातार गुंडागर्दी करते सुर्खियों में आ रहे हैं।
आपको बता दे की वही मोंटू खान जो कि शहर के युवा को ऐसी लड़ाई झगड़ा करने के लिए उत्तेजित करते हैं गौरतलब है कि इमरान खान उर्फ मंटू पार्षद पद पर होने के बावजूद भी शहर मैं ऐसे मारपीट कर गुंडागर्दी करते फिर रहे हैं यह शर्मनाक है क्योंकि पार्षद वार्ड का मुखिया होता है इसके साथ-साथ शहर के बीचों-बीच जो सदर वार्ड है।
ऐसे में मोंटू खान शहर को अशांत करने का काम कर रहा है वही आपको बता दे की जिस दिन से इमरान खान उर्फ मंटू के ऊपर मारपीट के मामले में एफआईआर हुआ है उसे दिन से मोंटू खान पुलिस के गिरफ्त से बाहर है आखिर कब होगी मोंटू खान की गिरफ्तारी यह एक बड़ा सवाल खड़ा करता है।