CG अनु प्रभा फाउंडेशन हर साल की तरह इस साल भी आंवला नवमी को धूमधाम से मनाया...

CG अनु प्रभा फाउंडेशन हर साल की तरह इस साल भी आंवला नवमी को धूमधाम से मनाया...
CG अनु प्रभा फाउंडेशन हर साल की तरह इस साल भी आंवला नवमी को धूमधाम से मनाया...

सूत्र अमृता श्रीवास्तव में जानकारी दी.     

अनु प्रभा फाउंडेशन हर साल की तरह इस साल भी आंवला नवमी को धूमधाम से मनाया.

रायपुर : सर्वप्रथम सर्वप्रथम रोहिणी पुरम तालाब में के पास सर्व सुविधा युक्त गार्डन है  मनीषा तिवारी सुषमा श्रीवास्तव रश्मि सक्सैना कंचन श्रीवास्तव  एवं फाउंडेशन की सभी महिलाओं ने मिलकर गार्डन में आवले का पेड़ लगाए उसके पश्चात अनु प्रभा  फाउंडेशन की 100 महिलाओं ने उस पेड़ की पूजा की सभी ने सभी महिलाओं ने चूड़ी बिंदी सिंदूर वाला चना भाजी फल सब्जी सुहाग का पूरा सामान रोली चावल दिया बत्ती के साथ पूजा की और आरती करी उसके पश्चात सभी सुहागन महिलाओं ने एक दूसरे को सुहाग सामग्री प्रदान करें सभी को बिंदी सिंदूर लगाकर एक दूसरे को प्रणाम किया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संजना उपाध्याय   , भागवतचार् लक्ष्मी शर्मा  ,योगेश तिवारी , भारती शर्मा  थी l  मुख्य अतिथि ने सभी को आशीर्वाद दिया और कहा आप लोगों ने मिलजुल कर बहुत अच्छे से पूजा की और एक दूसरे से  सद व्यवहार किया।

      अच्छी भावना से किया गया सभी कार्य सफल होता है  आवले के पेड़ की महिमा बताइए लक्ष्मी का पेड़ बताया गया है इसकी पूजा करने से लक्ष्मी का वास रहता है घर में कभी तकलीफ नहीं आती है धन-धान्य से संपन्न होता है घर , नैवेद्य श्रीवास्तव ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया वंदन किया l प्रसाद सभी ने गरमा गरम खाने का आनंद लिया खाने में मिक्स सब्जी इधर कड़ी डुबकी कड़ी 26 प्रकार की मिठाइयां चावल पुलाव पुरी भजिया जलेबी पापड़ मर्कू चकली मर्कू चकली हलवा कई तरह  सलाद कोल्ड ड्रिंक चाय कॉफी का आनंद लिया गया सभी को कई तरह के गेम्स किए गए उसमें कई लोगों को गिफ्ट मिला सभी ने उपहार का मजा लिया इसी दौरान  ज्योति खरे एवं उषा रंजन श्रीवास्तव के द्वारा खदान बस्ती की महिलाओं को भोजन कराया गया जिसे उन्होंने तृप्त होकर आशीर्वाद दिया कि आप लोग फलों फूलों और हमेशा ऐसे ही भोजन करते रहो। इसके पश्चात लता जायसवाल अर्चना शर्मा सभी का आभार व्यक्त किया।

            

कार्यक्रम में मुख्य रूप से सहयोगी रहे रजत  राहुल  सुरेश  श्रद्धा तिवारी एवं अनु प्रभा फाउंडेशन के सभी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे अर्चना झा हेमलता मिश्रा शीला सिसोदिया मधु मिश्रा मनीषा दुबे  मीना कश्यप संजू लता शर्मा ममता गुप्ता अर्चना उपाध्याय चंद्रकांत शुक्ला कंचन कल्याणी  श्रद्धा श्रीवास्तव कंचन श्रीवास्तव नीलमा श्रीवास्तव प्रीति श्रीवास्तव काजल कुलश्रेष्ठ सुषमा श्रीवास्तव रश्मि सक्सैना आभा श्रीवास्तव प्रभा श्रीवास्तव रेनू छतरियां क्षत्रिय आशा सिंह मंथिरा वर्मा ईश्वरी शर्मा संगीता थारवानी लता जायसवाल अर्चना बिटिया  सूरज   खुशबू  आरती सोनवानी दुबे भाभी पlत्ररे भाभी  डॉक्टर वर्मा भाभी सुरेश श्रीवास्तव नैवेद्य श्रीवास्तव रिया श्रीवास्तव अजी आभा बिटिया गरिमा फुलिया आंटी डॉ रामेश्वर सोनवानी आईना बिटिया श्रद्धा वर्माअर्चना  संगीता   मीना शर्मा दर्शना  अतुल मिश्रा रानी रानी  रानी बघेल बघेल किरण बघेल रेनी श्रेया बिटिया खुशबू खान  रानी लक्ष्मी साहू  रामेश्वर श्रीवास्तव  भूपेंद्र कुमार साहू  नूतन आंटी  मंजू चंद्रवंशी लक्ष्मी आंटी  Lakshmi Yadav स्वाति Mishra Mishraचंद्रवंशी बहुत-बहुत आभार !